‘घूमर’ फिल्‍म के टीजर में अभिषेक बच्‍चन दिखे नए अवतार में: Ghoomer Teaser
Ghoomer Teaser

Ghoomer Teaser: अभिषेक बच्‍चन पिछले कुछ समय से किरदारों के चुनाव को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं। वे कुछ हटकर भूमिकाएं निभाने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्‍म ‘घूमर’ की टीजर रिलीज हुआ है। जिसमें वे एक ऐसी लड़की को क्रिकेट के लिए कोच करते नजर आ रहे हैं आ रहे हैं जिसका एक हाथ नहीं है। इस फिल्‍म को लेकर आ रहे हैं ‘पा’ जैसी फिल्‍म बनाने वाले आर बाल्‍की। आर बाल्‍की अलग तरह की फिल्‍में बनाने में महारथी हैं। इस बार वे एक पैराप्‍लेजिक खिलाड़ी के सपनों की उड़ान की कहानी ‘घूमर’ में दिखाने जा रहे हैं।

अभिषेक बच्‍चन बनें सय्यामी घोष के कोच

इस फिल्‍म में अभिषेक बच्‍चन एक क्रिकेट कोच के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्‍म का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है। फिल्‍म के टीजर को अभिषेक बच्‍चन ने अपने सोशल मीडिया अकांअट पर शेअर किया है। जिसमें अभिषेक बच्‍चन सैय्यामी घोष के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इसमें सैय्यामी का एक हाथ नहीं है। वॉइसओवर में सुनाई दे रहा है’लॉजिकली एक साथ से कोई देश के लिए खेल सकता है। नौ लेकिन ये लाइफ न लॉजिक का खेल नहीं है मैजिक का खेल है मैजिक।’ इसके बाद घूमर घूमर म्‍यूजिक सुनाई दे रहा है। सैय्यामी और अभिषेक बच्‍चन का लुक फिल्‍म में काफी इंटेंस नजर आ रहा है।  

अमिताभ बच्‍चन भी फिल्‍म में खास किरदार निभाएंगे

इस फिल्‍म में अभिषेक बच्‍चन और सैय्यामी के साथ शबाना आजमी और अंगद बेदी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्‍म में सरप्राइज एलिमेंट है अमिताभ बच्‍चन। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे फिल्‍म में आखिरी शेड्यूल में नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक क्रिकट पर आधारित इस फिल्‍म में वे कमेंट्रेटर के किरदार में नजर आएंगे।

कब होगी रिलीज

आपको बता दें कि आर बाल्‍की के निर्देशन में बनी ‘घूमर’ 18 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म को होप फिल्‍म मेकर्स, सरस्‍वती एंटरटेनमेंट और प्रेम विजान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्‍म की कहानी आर बाल्‍की ने लिखी है। फिल्‍म का टीजर दर्शकों में उत्‍सुकता बढ़ा रहा है। ये एक प्रेरणा देने वाली कहानी है। जो दर्शकों को अभी से ही अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब हो रही है।

इन फिल्‍मों में अभिषेक नजर आएंगे कुछ हटकर

अभिषेक बच्‍चन भले ही आजकल कम फिल्‍मों में नजर आते हैं। लेकिन उनके किरदार काफी दमदार होते हैं। वे आने वाली फिल्‍मों में एक से बढ़कर एक किरदारों में नजर आने वाले हैं। उनकी इस साल रिलीज होने वाली ‘द ग्रेट इंडियन रेस्‍क्‍यू’ में वे एक सरवाइवल का किरदार निभाते नजर आएंगे। व‍े संजय लीला भंसाली के साथ सुधीर लुधियानवी की बायोपिक में अहम भूमिका करने वाले हैं। यही नहीं प्रभु देवा के साथ ‘लेफ्टी’, साउथ के डायरेक्‍टर आर पार्थिपेयन के साथ एसएसएस 7, प्रियदर्शन की बच्‍चन सिंह और धूम 4 में एक बार फिर धूम मचाते हुए किसी चोर का पीछा करते नजर आने वाले हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...