जानिए सेक्स के लिए सबसे बेहतर कैसे है मिशनरी पोजीशन: Missionary Position
Missionary Position Benefits

रोमांस से भरपूर है मिशनरी सेक्स पोजीशन

हम आपको एक ऐसे सेक्स पोजीशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे ना सिर्फ आपको चरम सुख की प्राप्ति होगी बल्कि इसके कई फायदे भी होते हैंI

Missionary Position: सेक्स हमारे जीवन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैI इसके बिना जीवन अधूरा हैI सेक्स दो लोगों के बीच सिर्फ एक शारीरिक संबंध नहीं होता है बल्कि यह एक इमोशनल जुड़ाव भी हैI शादीशुदा लोग आज अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए नए-नए सेक्स पोजीशन ट्राई करना पसंद करते हैंI लेकिन अधूरी जानकारी के कारण वे सेक्स का भरपूर आनंद नहीं ले पाते हैंI आज हम आपको एक ऐसे ही सेक्स पोजीशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे ना सिर्फ आपको चरम सुख की प्राप्ति होगी बल्कि इसके कई फायदे भी होते हैंI जी हाँ, ये है मिशनरी सेक्स पोजीशनI ये शारीरिक संबंध बनाने के लिए अपनाई जाने वाली सबसे लोकप्रिय पोजीशन हैI ये आज से नहीं बल्कि पौराणिक काल से प्रसिद्ध हैI इसका वर्णन कामसूत्र में भी किया गया हैI

मिशनरी सेक्स पोजीशन क्या होता है?

Missionary Position
what is missionary sex position

मिशनरी सेक्स पोजीशन सबसे आसान पोजीशन हैI यह शुरूआती पोजीशन में से एक हैI इस पोजीशन में सेक्स करने के लिए पुरुष अपनी महिला पार्टनर के ऊपर होता हैI इस पोजीशन में महिला और पुरुष दोनों ही आरामदायक स्थिति में रहते हैंI इसी वजह से इस पोजीशन को 67 सेक्स पोजीशन भी कहा जाता हैI इस पोजीशन में दोनों पार्टनर सेक्स को अच्छे से एन्जॉय कर पाते हैंI साथ ही दोनों पार्टनर का एक दूसरे से आई कॉन्टैक्ट भी होता है, जिसकी वजह से दोनों एक दूसरे के प्यार को देख सकते हैं और करीब से महसूस कर पाते हैंI

मिशनरी पोजीशन में सेक्स कैसे किया जाता है?

Missionary Position Tips
how to have sex in missionary position

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि मिशनरी सेक्स पोजीशन सबसे अच्छा और आरामदायक पोजीशन हैI इस पोजीशन को सेफ सेक्स पोजीशन यानी सुरक्षित पोजीशन भी कहा जाता हैI इसमें महिला साथी बेड पर कमर के बल लेटती है जबकि पुरुष साथी अपने पेट के बल महिला साथी के ऊपर होता हैI इस क्रिया के दौरान धीरे-धीरे पेनिस वजाईना के अंदर जाता है और दोनों के बीच सेक्सुअल इंटरकोर्स होता हैI

मिशनरी सेक्स पोजीशन के क्या फायदे होते हैं?

कामुकता पैदा करने में है सहायक

helpful in generating sexuality
missionary position helpful in generating sexuality

मिशनरी पोजीशन की सबसे खास बात ये है कि इस पोजीशन में पुरुष और महिला दोनों का शरीर एक दूसरे को छू रहा होता है, जो कि कामुकता बढ़ाने का काम करता हैI जो लोग पहली बार सेक्स कर रहे होते हैं उनके लिए भी यह पोजीशन सबसे अच्छा माना जाता हैI

कपल्स के बीच प्यार बढ़ता है

love between couples
love between couples

मिशनरी पोजीशन से कपल्स के बीच प्यार बढ़ता हैI इस पोजीशन में पार्टनर सेक्स के दौरान ही एक दूसरे को गले लगा सकते हैं, एक दूसरे को किस भी कर सकते हैं, अपनी फीलिंग्स बता सकते हैंI साथ ही अपने पार्टनर का चेहरा देख कर उनके एक्सप्रेशन को जान सकते हैंI दोनों में से अगर कोई थक रहा है तो उसका पता भी इस पोजीशन से चल जाता हैI इस पोजीशन के दौरान सेक्स क्रिया को रोमांटिक बनाने के लिए आप पार्टनर के कान में उन्हें खुश करने और एक्साइटेड करने वाली बातें कह सकते हैंI

मिलता है बेहतर पेनिट्रेशन

better penetration
missionary position is better for penetration

मिशनरी सेक्स पोजिशन की सबसे खास और अहम बात ये है कि इसमें डीप पेनिट्रेशन होता हैI साथ  ही जिन कपल्स के बीच में हाइट का ज्यादा अंतर होता है उन्हें भी इस पोजिशन में बेहतर पेनिट्रेशन मिल पाता हैंI साथ ही ये पोजीशन कंसीव करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता हैI

वजन घटाने में है सहायक

Helpful in weight loss
Missionary position helpful in weight loss

मिशनरी सेक्‍स पोजीशन शरीर के कुछ खास अंगों में जमा चर्बी को कम करने में सहायक है I इस सेक्‍स पोजीशन के दौरान विशेष रूप से कूल्‍हों पर जोर पड़ता है, जिससे यहां की मांसपेशियों में खिंचाव आता है I इसके अलावा पेट की मांसपेशियों में भी खिंचाव आता है, क्‍योंकि इस सेक्‍स पोजीशन में पीठ के निचले हिस्‍से को न उठाकर पेट के ऊपरी हिस्‍से को उठाने का प्रयास किया जाता है, जिसके कारण पेट की मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद मिलती है I साथ ही इस पोजीशन में कैलोरी भी बर्न होती हैI

महिलाओं में जी-स्पॉट को उत्तेजित करने में मददगार?

Helpful in stimulating the G-spot in women
Helpful in stimulating the G-spot in women

मिशनरी पोजीशन महिलाओं में जी-स्पॉट को उत्तेजित करने में काफी मदद करता है, जिससे उन्हें ऑर्गेज्म प्राप्त करने में आसानी होती है और उनके बीच का रिश्ता भी मजबूत होता हैI

मिशनरी सेक्स पोजीशन के नुकसान

disadvantages of missionary position
disadvantages of missionary position

सेक्स को सही तरीके से एन्जॉय करते हुए ना किया जाए, तो इसके फायदे होने के बजाए इसके नुकसान होते हैं। साथ ही इसकी वजह से आपका रिश्ता भी कमजोर होता हैI अगर मिशनरी पोजीशन के नुकसान की बात की जाए, तो लोग हमेशा इसी पोजीशन में सेक्स करके बोर हो जाते हैंI अधिकांश कपल्स के अनुसार वे इस पोजीशन में कुछ नया ट्राई नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से उनकी सेक्स लाइफ में नयापन नहीं रहता है और उन्हें ऑर्गेज्म तक पहुँचने में दिक्कत आती हैI जबकि कुछ पुरुषों को यह भी शिकायत होती है कि वह इस पोजीशन में ज्यादा देर तक अच्छे से सेक्स नहीं कर पाते हैंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

गर्भवती होने के लिए सबसे अच्छा सेक्स पोजीशन कौन सा होता है?

अगर आप जल्दी गर्भवती होना चाहती हैं तो आपको मिशनरी पोजीशन में सेक्स करना चाहिएI ये पोजीशन आरामदायक होने के साथ-साथ गर्भधारण के लिए भी अच्छा होता हैI ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस पोजीशन में पेनिस, महिला की योनि में अधिक गहराई तक प्रवेश कर पाता है और शुक्राणुओं के गर्भाशय तक पहुंचने की संभावना ज्यादा रहती हैI

क्या गर्भधारण के लिए महिला का ऑर्गेज़म पर पहुँचना जरूरी होता है?

अगर आप बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक पुरुष के लिए ऑर्गेज़म तक पहुँचना आवश्यक होता हैI लेकिन, एक महिला के लिए ये अनुभव प्राप्त करना जरूरी नहीं होता हैI हालाँकि ऑर्गेज़म की प्राप्ति इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन से पोजीशन में सेक्स कर रहे हैंI

क्या मिशनरी पोजीशन से कमर दर्द की शिकायत होती है?

अगर आपके पार्टनर का वजन ज्यादा है तो उन्हें मिशनरी पोजीशन में ऊपर रहने पर कमर दर्द की शिकायत हो सकती हैI

क्या मिशनरी पोजीशन में दर्द ज्यादा होता है?

नहीं, यह पोजीशन सबसे आरामदायक और सुरक्षित पोजीशन माना जाता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...