ऐसे मुस्कुराते हुए फूल कहीं देखे हैं आपने? मधुमक्खी जैसा है आकार: Laughing Bumble Bee Orchid
Laughing Bumble Bee Orchid

‘मधुमक्खी ऑर्किड’ के रूप में जाना जाता है ये फूल

अपने इस अनोखे रूप के साथ यह फूल सोशल मीडिया पर भी छाया रहता है।

Laughing Bumble Bee Orchid: लाफिंग बम्बलबीज़ ऑर्किड को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाएगी क्योंकि यह फूल खुद ‘मुस्कुराता’ है। वास्तव में इस फूल का आकार ही ऐसा है, जिससे लगता है कि फूल मुस्कुरा रहा है। इस फूल को ओफ्रिस बॉम्बिलिफ़्लोरा कहते हैं। इस फूल के पौधे यूरोप और अफ्रीका में पाई जाते हैं। इसे आमतौर पर ‘मधुमक्खी ऑर्किड’ के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यह फूल मधुमक्खी के आकार का लगता है। अपने इस अनोखे रूप के साथ यह फूल सोशल मीडिया पर भी छाया रहता है।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...