टीकू वेड्स शेरू ने कंगना को याद दिलाए संघर्ष के दिन, बताई फिल्म से जुड़ने की खास वजह: Tiku Weds Sheru Trailer
Tiku Weds Sheru Trailer

Tiku Weds Sheru Trailer: कंगना रनौत इस समय नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म टीकू वेड्स शेरू को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। वो लगातार इसका प्रमोशन कर रही हैं और हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्हें इस फिल्म का प्रचार करते हुए अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए देखा गया।

कंगना को याद आते संघर्ष के दिन

अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कंगना ने कहा कि आज हमारे पास स्टारडम और फैंस सब कुछ है। पूरी दुनिया हम पर मेहरबान हैं लेकिन हमने मुंबई और बॉलीवुड का एक दूसरा साइड भी देखा है। कंगना ने कहा कि मैं और नवाजुद्दीन समेत कई सितारे उन संघर्ष के दिनों से गुजरे हैं। बॉलीवुड में कुछ बन जाने का सपना देखने के बीच कई भटकाने वाली चीजें आती है लेकिन सपना लगातार जारी रहता है।

संघर्ष बना फिल्म चुनने की वजह

कंगना ने कहा कि उन्होंने संघर्ष का सामना करते हुए चुनौतियों के माध्यम से खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया है और एक बेहतरीन मुकाम बनाया है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं वैसे भी बहुत व्यस्त अभिनेत्री हूं। मैं कुछ भी काम खुद को व्यस्त रखने के लिए नहीं करती बल्कि उसका एक अर्थ भी होता है।

एक्ट्रेस ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की सबसे बड़ी वजह यह थी कि मैं उन लोगों की जिंदगी में उतरना चाहती थी जिन्हें हम बड़े सितारों के पीछे देखते हैं। हम उन संघर्षों की बात तो करते हैं जिनका सामना हमने इस लाइन में आने के दौरान किया, लेकिन जब उसे दर्शक एक कहानी के रूप में देखेंगे तो उनके दिल को छू जाएगी।

जीवन के संघर्ष दिखाएगी टीकू वेड्स शेरू

फिल्म की बात की जाए तो यह एक कॉमेडी ड्रामा है जो एक व्यक्ति के जीवन के असली संघर्षों के कहानी के रूप में पर्दे पर पेश करने वाली है। फिल्म में टीकू यानी नवाजुद्दीन और शेरू यानी अवनीत कौर को एक दूसरे से बहुत अलग दिखाया जाने वाला है, लेकिन दोनों का सपना एक ही होता है। कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका के बैनर तले बनाई गई इस फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला था लेकिन अब यह 23 जून को अमेज़न प्राइम पर रिलीज होगी।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...