सेलिब्रिटीज के नाम पर परोसी जाती हैं रेस्‍टोरेंट्स में स्‍वादिष्‍ट डिशेज: Celebrity Name Food
Celebrity Name Food

Celebrity Name Food: बॉलीवुड के सेलिबिटीज का फैंस में क्रेज भला कौन नहीं जानता। अपने फेवरेट स्‍टार्स के लिए कोई फैन मंदिर बनवा देता है तो कोई मीलों साइकिल चला सिर्फ एक झलक देखने के लिए आ जाता है। सितारों के प्रति फैंस का ये दीवानापन इस हद तक है कि वे अपने फेवरेट स्‍टार को भगवान की तरह पूजने लगते हैं। अपनी अलमारी में छुपाकर फोटो लगाने के दौर से आज सेल्‍फी के लिए पागल फैंस सितारों को कभी खुशी तो कभी परेशानी दे जाते हैं। लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं सितारों और स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन की। जी नहीं सितारों के पसंदीदा व्‍यंजन नहीं बल्कि उनके फैंस के द्वारा परोसे जाने वाले खास व्‍यंजन जिनका नाम फैंस ने पंसदीदा कलाकार के नाम पर रखा है। आइए आपको बताते हैं कुछ उन सितारों के बारे में जिनके नामों पर देश ही नहीं देश के बाहर भी रेस्‍टोंरेट्स में डिशेज मिलती हैं।

दीपिका पादुकोण डोसा

Celebrity Name Food

दीपिका की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। मगर क्‍या आप कभी सोच सकते थे क‍ि कहीं आपको उनके नाम का डोसा भी खाने को मिल सकता है। जी हां टेक्‍सास में डोसा लैब्‍स नाम के एक रेस्‍टोरेंट में दीपिका पादुकोण के नाम से डोसा परोसा जाता है। इस बात की जानकारी रणवीर और दीपिका ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। यही नहीं दीपिका के नाम से पुणे में मशहूर पराठा भी है।

साइज जीरो पिज्‍जा

Celebrity Name Food
Size Zero Pizza

करीना कपूर खान ने जहां टशन फिल्‍म से लड़कियों को साइज जीरो का कान्‍सेप्‍ट दिया। वहीं उनके एक फैन ने अपने रेस्‍टोरेंट में उनके इस फैशन ट्रेंड पर एक डिश का नाम रख दिया। दिल्‍ली के एक इटैलियन रेस्‍टोरेंट में साइज जीरों नाम से एक पिज्‍जा मेन्‍यू में शामिल है। इस पिज्‍जा का नाम बेबो की फूड चाफस और फैशन को ध्‍यान में रखकर दिया गया है। यही नहीं नीनाज किचन की फाउंडर नीना प्रधान करीना कपूर के नाम पर एक डिश का नाम रखा है। इस डिश का नाम करीनामीसू है।

शाहरूख खान पान

Shahrukh Khan Paan
Shahrukh Khan Paan

बालीवुड के किंग खान ने भले फिल्‍म डॉन में ‘खई के पान बनारस वाला’ गाने में बनारस के फेमस पान की तारीफें की हैं। लेकिन उनके एक फैन ने बनारस में मीठे पान का नाम शाहरूख के नाम पर रखा है। एक फिल्‍म के प्रमोशन के लिए बनारस दौरे के समय शाहरूख ने उस पान की दुकान पर मीठा पान खाया। इसके बाद उस दुकान पर मीठा पान खाने वालों की संख्‍या बढ़ गई। इस वजह से दुकान के मालिक ने शाहरूख मीठा पान नाम से पान बेचना शुरू कर दिया।

सोनम केक

Sonam Cake
Sonam Cake

मुंबई की रहने वाली दिव्‍या ने अपनी केक और कान्‍फेक्‍शनरी शॉप में सोनम कपूर के नाम से केक मेन्‍यू में शामिल किया हुआ है। मैंगो और ब्‍लू बेरी स्‍पेशल इस केक का नाम सोनम स्‍पेशल है। सोनम कपूर की इस फैन ने इस केक के जरिए अपनी फेव‍रेट स्‍टार को स्‍पेशल डिश के जरिए अपनी शॉप की यूएसपी में शामिल कर लिया है।

प्रियंका और मल्लिका शेक

Celebrity Update

बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकी प्रियंका की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। प्रियंका चोपड़ा के नाम से एक मिल्‍क शेक पिगी चॉप्‍स है। केला, बादाम और कैरामल सॉस के साथ वनीला आइसक्रीम मिक्‍स करके ये स्‍वादिष्‍ट शेक बनाया जाता है।

यही नहीं लाखों दिलों पर राज करने वाली मल्लिका शेरावत के नाम से भी हॉलीवुड वेस्‍ट में शेक मिलता है। मिलियन्‍स ऑफ मिल्‍क शेक बार में मल्लिका शेक मिलता है।

संजू बाबा चिकन और बॉबी केक

संजू बाबा चिकन और बॉबी केक

बॉलीवुड स्‍टार संजय दत्‍त की फैन फॉलोइंग इस हद तक है कि उनके जेल जाने पर ऑटो वाले फैन ने पूरे कस्‍टडी टेन्‍योर में चप्‍पल नहीं पहनी। वहीं उनकी एक फीमेल फैन ने अपनी जायदाद संजय दत्‍त के नाम कर दी थी। संजू बाबा के नाम से सबके बीच मशहूर संजय दत्‍त के एक फैन ने अपने रेस्‍टोंरेंट में चिकन डिश का नाम रखा है। नूर मोहम्‍मदी होटल में संजू बाबा चिकन के मिलता है।

बात करें बॉबी देओल की तो भले ही उनकी फिल्‍मों ने ज्‍यादा कमाल न किया हो लेकिन उनकी पर्सनैलिटी के फैंस दीवाने रहे हैं। मुंबई के पाली हिल में एक रेस्‍टोरेंट का मालिक बॉबी देओल का इस कदर कायल हुआ कि उसने एक केक को बॉबी के नाम से मेन्‍यू में शामिल कर दिया। बॉबी केक उनके मेन्‍यू की खासियत है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...