गर्दन पर कालापन है, तो इस तरह करें इस्तेमाल
अगर आपकी गर्दन पर भी टैंनिंग दिखाई दे रही है तो आप घरेलू उपाय करके काली गर्दन की टैनिंग को खत्म कर सकते हैं।
Dark Neck Remedies: जब हम तेज धूप के संपर्क में आते हैं तो अल्ट्रावॉयलेट किरण की वजह से स्किन डेड हो जाती है और वह काली पड़ने लगती है। यह देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है। अधिकतर लोग इससे बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं, परंतु उसका भी कुछ अधिक फायदा नहीं होता है। इसके बावजूद भी टैंनिंग दिखाई देती है और वह काफी भद्दे भी दिखाई देते हैं। अगर आपकी गर्दन पर भी टैंनिंग दिखाई दे रही है, तो आप घरेलू उपाय करके काली गर्दन की टैनिंग को खत्म कर सकते हैं।
नींबू और बेसन के साथ शहद का इस्तेमाल

गर्दन पर जमा हुआ मैल या कालापन के लिए आप शहद के साथ नींबू और बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच बेसन ले और उसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे आधे घंटे तक स्किन पर लगा रहने दे। हाथों को गिला करें और अब इनसे स्किन को रगड़े, फिर स्किन को धोकर अच्छी तरह से साफ कर लें।
हल्दी और दूध के साथ शहद का इस्तेमाल

शहद का इस्तेमाल हल्दी और कच्चे दूध के साथ भी किया जाता है। इससे स्किन पर ग्लो आता है और काली पड़ी त्वचा साफ हो जाती है। इसके लिए कटोरी में दो से तीन चम्मच हल्दी लें, अब इसमें कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना ले। अगर आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा बेसन भी मिला सकते हैं। अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मास्क को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें, फिर इसे स्क्रब करते हुए पानी से साफ कर लें।
कच्चे आलू के साथ शहद का इस्तेमाल

कच्चे आलू के साथ भी शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके लिए आप एक कच्चा आलू लेे और उसे अच्छी तरह से कद्दूकस कर लें। अब इसको निचोड़ कर इसका रस निकाल ले। अब कटोरी में इसके रस को ले और बराबर मात्रा में शहद मिलाएं और इसे गर्दन हाथ पैर या सभी प्रभावित एरिया पर लगा सकते हैं। सूख जाने पर इसको धो ले।
इन मास्क को रेगुलर लगाने से टैनिंग बहुत ही जल्दी खत्म हो जाती है और चेहरे पर भी ग्लो आता है। अगर आपकी त्वचा बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।
दही और बेसन के साथ शहद का इस्तेमाल

दही और बेसन के साथ भी शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 2 बड़े चम्मच दही, एक छोटा चम्मच बेसन, दो चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस इन सभी को मिलाकर अच्छी तरह से मिश्रण तैयार कर लें, और प्रभावित क्षेत्र पर अप्लाई करें। लगभग 20 मिनट तक सूखने दें और फिर स्क्रब करते हुए साफ कर लें।
अगर आप भी टैंनिंग की समस्या से परेशान है, तो इन घरेलू नुस्खे को अपना सकते हैं और इन समस्या से निजात पा सकते हैं।
