इन सेलिब्रिटीज ने 50 साल की उम्र के बाद रचाई शादी: Celebrities Marriage
Celebrities Marriage After 50

Celebrities Marriage: बॉलीवुड के सितारों की श‍ादी और उनके बनते बिगड़ते रिश्‍ते अक्‍सर चर्चा में बने रहते हैं। इस इंडस्‍ट्री में कोई शादी के बंधन से उस उम्र में आजाद होता है जब एक साथी की जरूरत होती है तो कोई उम्र के इसी पडाव में शादी कर अपने जीवन के खालीपन को साथी के साथ बांटने को तैयार हुए। इन सेलिब्रिटीज ने पचास की उम्र को पार करने के बाद किसी ने पहली बार तो किसी ने दूसरी-तीसरी बार शादी कर जीवन साथी का साथ अपनाया।

यह भी देखे-फिल्मों में जादू दिखाने के बाद भी फ्लॉप घोषित हुए ये सितारे, अब इंडस्ट्री से दूर गुजार रहे जिंदगी: Flop Celebrities

Celebrities Marriage:मिलिंद सोमन

मॉडल और एक्‍टर मिलिंद सोमन जो अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वे हमेशा से ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। फिर चाहे वो उनके करिअर के शुरूआती दौर में बोल्‍ड फोटोशूट हो या अपनी से 20 साल छोटी लड़की से शादी करने का फैसला हो। मिलिंद सोमन उन कलाकारों में से हैं जो 50 की उम्र पार करने के बाद भी फिटनेस और अपने चार्म से किसी को भी प्रभवित कर लेते हैं। ऐसा ही उनकी लाइफ पार्टनर अंकिता के साथ हुआ। उम्र के लम्‍बे गैप के बाद भी दोनों को प्‍यार हुआ और मिलिंद ने 53 साल की उम्र में शादी की।

कबीर बेदी

बॉलीवुड में अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाने वाले कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में शादी कर लोगों को मैसेज दिया कि शादी की कोई उम्र नहीं है। उम्र के इस पडाव में जब आपको किसी के साथ की जरूरत होती है तो अगर आप अकेले हैं और आप चाहें तो अपने जीवन में किसी को जगह दे सकते हैं। हालांकि उनकी बेटी पूजा उनके इस कदम से नाखुश थीं। बावजूद इसके कबीर ने किसी की परवाह किए बिना 30 साल छोटी परवीन दोसांझ से तीसरी शादी की।  

संजय दत्‍त

संजय दत्‍त की जिंदगी एक खुली किताब की तरह रही है। फिर चाहे वो कास्‍टार्स के साथ उनके अफेयर्स हों या उनके ड्रग्‍स की गिरफ्त में पडना। यही नहीं उनके उपर संगीन टाडा का आरोप से लेकर जेल जाना कुछ भी फैंस से छुपा नहीं है। उनकी पहली पत्‍नी की मौत के बाद उन्‍होंने रिय पिल्‍लई से दूसरी शादी की जो ज्‍यादा समय तक नहीं चली। इसके बाद संजय ने 49 साल की उम्र में मान्‍यता से शादी की। मान्‍यता से शादी के बाद संजय की जिंदगी में काफी बदलाव आए और मान्‍यता ने संजय का बुरे वक्‍त में पूरा सपोर्ट भी किया।

नीना गुप्‍ता

नीना गुप्‍ता उन स्‍ट्रांग लोगों में से हैं जो मुश्किलों और कठिन समय में भी झुकने को तैयार नहीं होते। जिस तरह आज नीना ने अपने करिअर को दोबारा उस मुकाम पर पहुंचाया है जहां वो ओटीटी से लकर फिल्‍मों तक छाई हुई हैं। उसी तरह उन्‍होंने अपनी निजी जिंदगी को भी मुश्किलों के बाद भी संवारा है। क्रिकेटर विवियन के साथ उनके रिलेशन और बिना शादी के मां बनने का फैसला आसान नहीं था। उस वक्‍त उनके दोस्‍त सतीश कौशिक ने उन्‍हें समाज के तानों से बचाने के लिए शादी का प्रस्‍ताव भी दिया। लेकिन नीना किसी मजबूरी या दबाव की वजह से शादी नहीं करना चाहती थीं। उन्‍हें शादी के लिए उस बंधन में बंधन के लिए दिल की गवाही चाहिए थी। उनके दिल में प्‍यार ने दस्‍तक दी जब वो विवेब मेहरा से मिलीं। कई साल डेट करने के बाद उन्‍होंने शादी कर ली। उस समय वे लगभग 50 साल की थीं।

सुहासिनी अली

सुहासिनी अली ने उम्र के दूसरे पड़ाव में सोशल मीडिय के जरिए उस इंसान को पाया जो उनका जीवन साथी बना। टीवी और बॉलीवुड में एक्टिंग के जरिए अपना नाम कमा चुकी सुहासिनी के जीवन का ये पहलू काफी रोचक है। सुहासिनी की मुलाकात सोशल मीडिया पर अतुल गुर्टु से हुई। अतुल की पहली पत्‍नी का देहांत हो चुका था। एक दूसरे को जानने और समझने के बाद दोनों ने 2011 में शादी कर ली। उस वक्‍त सुहाषिनी की उम्र 50 साल से ज्‍यादा थी। उन्‍होंने अपने जीवन में उम्र को नहीं बल्कि दिल की सुन कर जीवन का एक और मौका देने का फैसला लिया।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...