Shanaya Look: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की लाडली बेटी शनाया कपूर जल्द ही फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। हालांकि इससे पहले से ही वे हमेशा लाइम लाइट में रहती हैं। शनाया का ड्रेसिंग स्टाइल बेहद ग्लैमरस है। उनका हर लुक अनोखा है और फैशन के मामले में वे किसी से पीछे नहीं हैं। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।
यह भी देखे-बेहद स्टाइलिश है तापसी पन्नू के साड़ी लुक्स: Taapsee Saree Looks
Shanaya Look: शनाया का परफेक्ट पार्टी लुक
दुबई के पाम जुमेराह में लग्जरी होटल अटलांटिस द रॉयल की लाॅन्चिंग पार्टी में शनाया कपूर बेहद खूबसूरत अंदाज में पहुंचीं। शनाया का यह लुक पार्टी के परफेक्ट है। शनाया की रेड ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस स्लीक मिडी की फिटिंग शानदार थी। इसकी नेकलाइन पर डायमंड ट्रिम लगी थी, जो इसे खास लुक दे रही थीं। ड्रेस का सिल्हूट इसे और भी एलिगेंट बना रहा था। शनाया ने एक्सेसरीज के लिए सिल्वर हूप इयररिंग्स पहने। साथ में एक स्लीक लो-राइज पोनीटेल बनाई। मेकअप में भी शनाया ने बहुत संभलकर चुनाव किया। उन्होंने स्लीक आईलाइनर, स्मोकी आईज, कॉन्टूर्ड गाल और म्यूट ब्राउन लिप शेड चुना। आप भी अपना गाउन ऐसे ही डिजाइन करवा सकती हैं।
इस एलिगेंट लुक के सब कायल
शनाया अपने कपड़ों का चयन बहुत ही समझदारी से करती हैं। जैसा कि उन्होंने इस ड्रेस में किया है। शनाया ने एक एलिगेंट मैसन वैलेंटिनो सिल्हूट लाॅन्ग ड्रेस पहनी। इस व्हाइट ड्रेस की खासियत थी उसकी वेस्ट कटआउट डिजाइन, जिस पर माइक्रोबीड्स और वैलेंटिनो चेन मोटिफ था। गाउन का बोट नेकलाइन इसे एलिगेंट लुक देने के साथ ही गाॅर्जियस बना रहा था। इन दिनों कट आउट वर्क ट्रेंड में है। आप भी ऐसी ही कोई ड्रेस किसी पार्टी या फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।
क्लासिक ब्लैक ड्रेस
कभी-कभी सिंपल लुक भी आपको गॉर्जियस दिखाता है। शनाया का यह क्लासिक ब्लैक ड्रेस उन्हीं में से एक है। स्क्वायर कट नेकलाइन के साथ स्ट्रैपी मैक्सी ड्रेस में आपके कव्र्स बहुत ही खूबसूरती से नजर आएंगे। अगर आप भी किसी सिंपल पार्टी लुक की तलाश में हैं तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं। शनाया ने मोनोक्रोमैटिक लुक के लिए ब्लैक हील्स वियर कीं। सिल्वर हैंडबैग ने पूरे लुक को ब्लिंग किया।
दिल जीत लेगा यह लुक
शनाया कपूर का यह शानदार सिंपल लुक आपका दिल जीत लेगा। यह ऑल व्हाइट क्रोकेट ड्रेस समर सीजन के लिए परफेक्ट है। इस स्ट्रैप नंबर कट आउट क्रोकेट वर्क टॉप की स्कूप नेकलाइन इसे और भी कंफर्ट लुक दे रही है। थाई हाई साइड स्लिट से इसमें ग्लैमर जुड़ गया है। नियाॅन लाइम हील्स पूरे लुक को स्टाइलिश बना रही हैं। कुल मिलाकर शनाया का यह लुक परफेक्ट पिक्चर के लिए शानदार है।
पोल्का डॉट है स्टाइलिश
पोल्का डॉट ड्रेस के बिना अधिकांश सेलिब्रिटी की वार्डरोब पूरी नहीं होती। शनाया कपूर भी उन्हीें में से एक है। शनाया का यह कैजुअल एंड चिक लुक समर सीजन में आपको कूल दिखाएगा। इस व्हाइट एंड पिंक स्ट्रैपलेस आउटफिट में शनाया बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप भी ऐसी ड्रेस को अपने अनुसार डिजाइन करवा सकती हैं। समर लंच ब्रंच हो या फिर फ्रेंड्स के साथ आउटिंग और हाॅलीडे, सभी जगह के लिए यह परफेक्ट लुक है।
