बच्चों के कमरे के लिए वास्तु टिप्स

बच्चों का कमरा ऐसा होना चाहिए, जहाँ वो मनोरंजन भी कर सकेI बच्चों का कमरा बनवाते समय हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए बच्चे इस जगह खुश रह सकेंI

Vastu tips for kids room: कोई भी बच्चा अपने परिवार और घर में ही रहकर बढ़ता है और बच्चे हमारा आने वाला कल हैI बड़ों की तरह बच्चों का भी निजी स्थान होना मायने रखता है, जहाँ पर रहकर ये पढ़ाई करते हैं और सोते हैंI इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए घर बनाते समय हमें अपने बच्चों के कमरे पर भी ध्यान देना चाहिए, जहां पर इन्हें सुकून मिले और शांति से बैठकर पढ़ाई करेI बच्चों का कमरा ऐसा होना चाहिए, जहां वो मनोरंजन भी कर सकेI

बच्चों का कमरा बनवाते समय हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे इस जगह खुशी से रह सकेंI हर चीज अच्छे से व्यवस्थित हो कि उनका मूड चिड़चिड़ा ना हो और अपनी पढ़ाई में ध्यान लगाएं। वास्तु में इन्ही सब बातों का बारीकी से ध्यान दिया जाता है। घर और कमरे में कौन से स्थान और दिशा में चीज़ें रखी जाए, जिससे वातावरण खुशहाल और सकारात्मक रहेI

चलिये जानते हैं कि वास्तु अनुसार बच्चों का कमरा कैसा हो।

कमरे की दिशा

Right direction for kidsroom

वास्तु अनुसार बच्चों के कमरे के लिए सबसे उपयुक्त दिशा पश्चिम दिशा है, लेकिन पूर्व, उत्तर और उत्तर पश्चिम भी बच्चों के कमरे के लिए सही दिशा हैI अगर आपके घर में बेटी है, तो उसका कमरा उत्तर पश्चिम में बनाएंI

दरवाजे, खिड़कियों की दिशा

Direction of windows and door

बच्चों का कमरा इस तरह बनवाएं कि इसके दरवाजे की दिशा पूर्व में हो और दरवाजा क्लॉक वाइज़ खुलेI खिड़कियां पूर्व या उत्तर में खुलनी चाहिएI

बच्चों के कमरे का रंग

Color for kidsroom

बच्चों के कमरे का रंग हल्का रखना वास्तु अनुसार सही होता हैI हल्के रंग कमरे को पॉज़िटिव एनर्जी देते हैंI हल्का हरा या हल्का पीला का इस्तेमाल करें ताकि उनका मिज़ाज़ खुश रहेI गहरे रंगों का इस्तेमाल ना करें, चाहे वो पर्दे हो, बेडशीट या कुशन क्यों न हो।

बेड का स्थान

Direction of bed

बच्चों का बेड ऐसे लगाएं कि उनका सिर पूर्व और पैर पश्चिम दिशा की तरफ हो I या फिर ऐसे बेड की व्यवस्था करे कि सिर दक्षिण और पैर उत्तर दिशा में हो I

वॉशरूम का स्थान

Place Of washroom

बच्चों के कमरे में अगर अटैच्ट बॉशरूम है, तो उसे कमरे के पश्चिम या उत्तर पश्चिम दिशा में बनवाएंI

स्टडी टेबल की जगह 

Place of study table

बच्चों के कमरे में सबसे महत्वपूर्ण है उनका पढ़ने का एरिया किस दिशा में होI स्टडी टेबल ऐसे लगाएं कि पढ़ते वक्त बच्चे का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा में होI

बुक शेल्फ की जगह

Direction for Book shelves
  • बुक शेल्फ की जगह कमरे के दक्षिण पश्चिम एरिया में बनानी चाहिएI बच्चों के कमरे में पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी की व्यवस्था रखें I
  • बच्चों के कमरे में हिंसात्मक तस्वीर ना लगाएं I
  • आप स्टडी एरिया के पास माता सरस्वती या भगवान गणेश की तस्वीर रख सकते हैं I

बच्चों की उन्नति में वास्तु अनुसार कमरा काफी प्रभावित करता हैI वास्तु अनुसार महत्वपूर्ण परिवर्तन करने से आपका बच्चा मन लगा कर पढ़ाई करेगा I

Leave a comment