बच्चों के कमरे में इन चीजों को रखने की न करें भूल, वरना हमेशा ध्यान रहेगा इधर-उधर: Vastu Tips For Kids Room
Vastu Tips For Kids Room

बच्चों के कमरे में इन चीजों को रखने की न करें भूल, वरना हमेशा ध्यान रहेगा इधर-उधर: Vastu Tips For Kids Room

Vastu tips for kids room : बच्चों के कमरे में कुछ चीजों को रखने से पहले वास्तु टिप्स जरूर जान लें। आइए जानते हैं बच्चों के कमरे में क्या नहीं रखना चाहिए?

Vastu Tips For Kids Room: वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में चीजों को अगर आप सेट करते हैं, तो इससे जीवन काफी खुशियों से भर जाता है। इसलिए वास्तु के हिसाब से ही अपने घर बनाएं और घर के अंदर सामान रखें। हम में से कई ऐसे लोग हैं, जो किचन और ड्राइंग रूम के सामान को वास्तु के हिसाब से रखते हैं, लेकिन बच्चों के कमरे पर हमारा ध्यान नहीं जाता है। ऐसे में कई बार इसका नकारात्मक असर पड़ता है। अगर आप भी अपने बच्चों के कमरों को वास्तु के हिसाब से नहीं रख रहे हैं, तो आपके बच्चे के दिमाग इधर-उधर भटक सकता है। वास्तु के हिसाब से बच्चों के कमरे में कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए। आइए इस लेख में जानते हैं बच्चों के कमरे में किन चीजों को रखने से बचना चाहिए?

Also read: बालों को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए इन 6 टिप्स को जरूर करें फॉलो

कमरों में अक्सर हम शीशा रखना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आपका बच्चा काफी छोटा है, तो उनके कमरों में शीशा न रखें। अगर आप अपने बच्चे के कमरे में शीशा रखते हैं, तो उनके मेंटल हेल्थ पर नकारात्मक असर पड़ता है। इससे बच्चों के नींद में खलल हो सकती है। साथ ही भ्रमितता उत्पन्न हो सकती है। इसलिए अपने बच्चे के कमरे में शीशा रखने की गली न करें।

Vastu Tips For Kids Room
Do not keep the child’s room messy

बच्चे अक्सर अपने कमरों को काफी ज्यादा अस्त-व्यस्त करके रखते हैं। लेकिन ऐसे कमरों को लंबे समय तक न छोड़ें। अगर बच्चा कमरे को अव्यवस्थित करता है, तो तुरंत उसे ठीक करें। वास्तु के हिसाब से कमरा अस्त-व्यस्त होना, नकारात्मकता को लाता है। अगर बच्चे का कमरा फैला है, तो उसे तुरंत ठीक करें। साथ ही ऐसे सामान को बाहर फेंक दें, जिसका कोई इस्तेमाल नहीं है।

broken toys
Do not keep broken toys in the room

बच्चों को खिलौने काफी ज्यादा पसंद होते हैं। इसलिए माता-पिता उन्हें तरह-तरह के खिलौने गिफ्ट करते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि बच्चों के कमरे में खिलौना टूटा न हो। टूटे हुए खिलौनों को बच्चों के कमरे में रखने से नकारात्मकता आता है। इससे बच्चे के सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

बच्चों के कमरों में तस्वीर लगाने के दौरान इस बातों का ध्यान रखें कि उनके कमरे में कभी भी डार्कनेस वाली तस्वीर न लगाएं। इससे उनके मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं। अगर आप अपने बच्चे के कमरे में इस तरह की तस्वीर रखते हैं, तो उनके ब्रेन पर नेगेटिव असर पड़ता है।

Cactus Plants in Room
Cactus Plants in Room

बच्चों के कमरे में अगर पौधा रख रहे हैं, तो ध्यान रखें कि उनके कमरे में कांटेदार पौधा न रखें। अगर आप काटेंदार पौधा रखते हैं, तो इसका असर उनके शारीरिक और मानसिक रूप से पड़ता है। इसलिए कोशिश करें कि हरे और खूबसूरत प्लांट्स की उनके कमरे में रखें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...