कंधों को सही में शेप लाने के लिए करें ये एक्सरसाइज: Shoulder Exercises
Shoulder Exercises

Shoulder Exercises: कंधे हमारे शरीर के ऐसे जॉइंट्स होते हैं जो काफी कॉन्प्लेक्स माने जाते हैं। यहां से हमारी कॉलर बोन खत्म होती है और कंधों में सबसे ज्यादा अर्थराइटिस होने या चोट लगने का खतरा होता है। अगर आप कभी भी जरा सी सावधानी हटाकर कंधे की एक्सरसाइज या फिर कंधे का प्रयोग करने लगते हैं तो आपको कंधे में चोट महसूस हो सकती है और इसके बाद आपको अपने हाथों पर उठाने में और कपड़े आदि चेंज करते समय भी कंधे में दर्द होना महसूस हो सकता है।

इन चोट से बचने के लिए और अपने कंधे को मजबूत बनाने के साथ-साथ शेप में लाने के लिए आपको हर रोज कंधों से जुड़ी कुछ आसान स्ट्रेचेज करनी होंगी जिससे आपको काफी मदद मिल सकती है। आइए जानते हैं कंधों को सही शेप में लाने वाली कुछ एक्सरसाइज के बारे में। 

डायनेमिक आर्म स्विंग :

Shoulder Exercises
Women training with fitness straps

यह एक्सरसाइज काफी आसान है। इसमें आपको सबसे पहले सीधे खड़े हो जाना है और इसके बाद अपने दोनों हाथों को ऊपर उठा ले और तब तक ऊपर ले जाते रहे जब तक आप ले जा सकते हैं ताकि आपके कंधों को एक अच्छी स्ट्रेच मिल सके। इसके बाद हाथों को वापिस से पहले वाली अवस्था में ले आए। रोजाना एक्सरसाइज को 15 से 20 बार जरूर करें। 

वॉल एक्सटेंशन

Shoulder Exercises Tips
stretching exercise to increase mobility and suppleness

इसमें सबसे पहले आपको एक दीवार के सामने खड़े हो जाना है। उसके बाद अपने हाथों को 90 डिग्री का एंगल बनाते हुए दीवार पर रखें जिससे आपकी आर्म्स जमीन के समानांतर हो और फिर अपनी उंगलियों से हाथों को ऊपर ले जाने की कोशिश करें। ऐसा करते हुए आप दीवार के नजदीक आते जाएंगे और इससे आपको अपने कंधों में खिंचावट महसूस होगी। इसके बाद इस अवस्था में 15 से 20 सेकंड तक रहे और दूसरे हाथ से भी फिर ऐसा ही करें। 

पैरलल आर्म शोल्डर स्ट्रेच

Shoulder Exercises name
workout healthy lifestyle sport

सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं और अपने एक बाजू को जमीन के समानांतर रखते हुए अपने शरीर पर ले आएं ताकि आपको अपॉजिट कंधे में स्ट्रेच महसूस हो। अपनी कहानी को दूसरे कंधे की ओर धकाने की कोशिश करें। इस स्ट्रेच को लगभग 15 से 30 सेकंड तक होल्ड करके रखें और दूसरे हाथ के साथ भी ऐसा ही करें। इससे आपके कंधों को अच्छी स्ट्रेच मिलेगी और मसल्स को भी लाभ मिलेगा। 

शोल्डर एक्सटेंशन स्ट्रेच

 कंधों को सही शेप में लाना है तो इन आसान सी एक्सरसाइज को रोजाना जरूर करें।
Shoulder Extension Stretch

सबसे पहले अपने दोनों हाथों को पीछे की ओर एक साथ पकड़ लें और फिर उसे ऊपर उठाने की कोशिश करें ताकि आप के हाथ आपके सिर तक पहुंच सके। इसके बाद जब आपको स्ट्रेच महसूस होना शुरू हो जाए तब आप हाथ नीचे ले आएं। इसे रोजाना 20 से 30 सेकंड के लिए जरूर करे। 

गोमुख आसन

 कंधों को सही शेप में लाना है तो इन आसान सी एक्सरसाइज को रोजाना जरूर करें।
Male instructor teaching yoga pose to woman at park

सबसे पहले सीधे खड़े हो कर बाएं कोहनी को थोड़ा मोड़ लें ताकि अपने बाएं हाथ को गर्दन तक ला सकें। अब अपनी दाएं बाजू को ऊपर उठाएं और दाईं कोहनी को मोड़ते हुए अपनी कमर के बीच में दाएं हाथ को ले आएं। पीछे अपनी उंगलियों को इंटर लॉक करने की कोशिश करें। अब इस स्ट्रेच को 15 से 20 सेकंड तक होल्ड करके रखें। अब दूसरे हाथ से भी ऐसा ही करें। 

यह भी देखे-भगवद् गीता से सीखें जीवन के 10 पाठ

इस तरह की कुछ स्ट्रेच अगर आप रोजाना रूटीन में शामिल कर लेते हैं तो बहुत जल्द ही आप को अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे और आपके कंधे सुरक्षित रूप से शेप में आना शुरू हो जायेंगे। इससे आप को चोट आने का खतरा भी काफी कम होगा और इन एक्सरसाइज को काफी आसानी से किया जा सकता है।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...