पौधे खरीदते समय क्या आप इन बातों का ध्यान रखते हैं?: Buying Houseplants
Buying Houseplants

पौधे खरीदते वक्त इन बातों का ध्यान रखें

कई बार हम कुछ ऐसे पौधे लेकर आ जाते है, जो कुछ समय बाद सूखने लगते है। ऐसा ना हो इसलिए जानते है पौधे खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Buying Houseplants: घर पर पेड़-पौधे उगाना और उनकी देखभाल करना आसान काम नहीं है, लेकिन अगर आपको घर में ग्रीनरी चाहिए और गार्डनिंग का थोड़ा बहुत शौक रखते हैं, तो आप नर्सरी जाकर पौधे खरीद लाते होंगे। दरअसल हर पौधे की अलग खासियत होती है। लिहाजा आपको ये जानना जरुरी है कि कौन-सा पौधा आपके घर के लिए बेहतर होगा। किस पौधे को कितनी धूप और देखभाल की जरूरत है। कई बार हम कुछ ऐसे पौधे लेकर आ जाते है, जो कुछ समय बाद सूखने लगते है। ऐसा ना हो इसलिए जानते है पौधे खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

पौधे की साइज़

अगर आप अपने घर के लिए पौधे खरीद रहे हैं, तो सबसे पहले उनके साइज़ पर खास ध्यान दें। बता दें कि आजकल मार्केट में मौजूद छोटे और बड़े पौधों के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। उदाहरण के लिए एक-दो फीट के पौधे की कीमत 5-6 फीट लंबे पौधे से कम हो सकती है। इसलिए जब भी आप पौधे खरीदें, तो उसका साइज़ अपने बजट और अपने घर की जगह के अनुसार ही चुनें।

पौधे को अच्छे से करें चेक

किसी भी तरह के पौधे को घर लाने से पहले उसे अच्छी तरह चेक करना बहुत जरूरी है। बेहतर होगा कि आप ऐसे किसी भी पौधे को न लाएं, जो कमजोर नज़र आए या फिर क्षतिग्रस्त हो। अच्छे पौधे की पत्तियां नरम और ताजी नज़र आती हैं। वहीं, अगर आप पत्तियों पर धब्बे और निशान या फिर पीली दिखें, तो यह किसी बीमारी या संक्रमण के कारण हो सकता है।

लेबल को जरूर पढ़ें

घर के लिए पौधे खरीदते समय उसके लेबल को ठीक से पढ़ना भी जरूरी है क्योंकि लेबल को अच्छी तरह से पढ़ने से आपको पौधे के लिए प्रकाश, पानी और फर्टिलाइजर की जरूरत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी होती है। इसके साथ ही कुछ लेबल इनके रखरखाव के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं। हालांकि, अगर प्लांट पर लेबल नहीं है, तो ऐसे में आप उस पौधे की जानकारी को पहले इंटरनेट पर चेक करें।

कीड़े तो नहीं, ये जांच लें

जब भी आप घर के लिए पौधे खरीदें तो यह जरूर चेक कर लें कि उसमें कोई कीड़ा न हो। आमतौर पर कीड़े या कीट पत्ते के नीचे या पौधों के तने पर छिप जाते हैं, जिससे उन्हें एक बार में पहचानना मुश्किल हो जाता है। इसलिए किसी भी पौधे को खरीदने से पहले उसमें कीड़ों का पता जरूर लगाएं।इसके अलावा, ठीक से जांच लें कि क्या पौधे में काले धब्बे, छेद, छाले या पत्ते चिपचिपे तो नहीं हैं।

कलियों वाले पौधे खरीदें

हमेशा नन्हीं कलियों से भरा पौधा ही खरीदें, क्योंकि जिन पौधों में पहले से ही ज्यादा फूल लगे होते हैं, बाद में उन पर फूल खिलने की संभावना खत्म हो जाती है।

अच्छी नर्सरी से खरीदें

हमेशा पौधे की खरीदारी किसी अच्छी नर्सरी से करें क्योंकि वे ग्राहकों का विश्वास खोना नहीं चाहते और उन्हें स्वस्थ पौधे देते हैं। ऐसे में पौधे खरीदते समय अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको उचित कीमत पर स्वस्थ पौधे मिल जाएंगे और आपका गार्डन हमेशा हरा-भरा रहेगा।

अब अगर अगली बार आप पौधा खरीदने जाएं, तो इन बातों का ध्यान रख पौधा।

Leave a comment