क्या आप उम्र के असर को कम करना चाहते हैं और अपनी त्वचा को जवां बनाए रखना चाहते हैं? इस एपिसोड में हम बात कर रहे हैं बोटॉक्स और फिलर्स की—स्किन केयर और एस्थेटिक ट्रीटमेंट की दुनिया में तेजी से पॉपुलर हो रही तकनीकें। प्रसिद्ध कॉस्मेटिक और प्लास्टिक सर्जन डॉ. अनुप धीर, जिनका इस क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है। डॉ. धीर विस्तार से बता रहे हैं कि बोटॉक्स और फिलर्स क्या होते हैं, ये कैसे काम करते हैं, किस उम्र में इन्हें करवाना चाहिए, और इनके फायदे व संभावित जोखिम क्या हैं।
अगर आप नेचुरल दिखने वाले रिज़ल्ट्स चाहते हैं और स्किन एजिंग से निपटना चाहते हैं, तो यह बातचीत आपके लिए है!

