बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा का एयरपोर्ट लुक एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उन्होंने बेहद सिंपल, एलीगेंट और क्लासी आउटफिट सिंपल सूट चुना, जिसने सभी का ध्यान खींचा। बिना किसी ओवरड्रामा के दिया का यह लुक साबित करता है कि कम में भी खूबसूरती और ग्रेस कैसे दिखाई जा सकती है।
देखिए वीडियो में दिया मिर्ज़ा का यह स्टाइलिश लेकिन सादगी भरा एयरपोर्ट अपीयरेंस, जो आज की फैशन लवर्स को जरूर पसंद आएगा।

