हमारी आज की पर्सनालिटी एक बहुमुखी व्यक्तित्व वाली महिला हैं। वो न सिर्फ एक इंजीनियर हैं, बल्कि एक्टर, मॉडल, अंत्रप्रेनोर, ऑथर, सोशल वर्कर और बिज़नेस वीमेन हैं। डॉ. मनीषा कौशिक का पालन पोषण सशस्त्र सेना परिवार के अनुशासित वातावरण में हुआ है। जानते हैं महिला सशक्तिकरण पर उनकी राय । देखिए ये इंटरव्यू।

