Posted inएंटरटेनमेंट

बहू से क्यों होती है जलन

जब बहू एक नए घर का सदस्य बनती है, तो वहां रहने वाले लोगों को उसे पूरे मन से स्वीकार करना चाहिए। ऐसा होता भी है, बहू से हर बात पर राय मांगी जाती है और उसे सम्मान भी दिया जाता है। मगर ये बातें बहुत बार सासूं मां को अच्छी नहीं लगती है। दरअसल बहू से नोंक झोंक के चलते वो नहीं चाहतीं कि कोई भी सदस्य बहू से सही ढंग से बातचीत करे और किसी भी मुद्दे पर उसकी राय ली जाए। दरअसल, सासू मां को बहू से जलन होने लगती है।

Gift this article