सौंदर्य प्रतियोगिता अपने आप को सर्वश्रेष्ठ साबित करने के बेहतरीन तरीके में से एक है। आप चाहते हैं कि जज यह देखें कि आप कितनी योग्यता के साथ स्मार्टली साक्षात्कार करती हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी करती हैं। माना आप बेहद खूबसूरत हैं , काफी सक्षम भी हैं। लेकिन सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के लिए काफी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ब्यूटी कांटेस्ट (saundarya pratiyogita) जीतने के लिए आपको सही बाल, मेकअप, इवनिंग गाउन व अन्य असेसरीज के चुनाव के लिए समय निकालना चाहिए। फिर, अपनी प्रतिभा को निखारने का अभ्यास करें और साक्षात्कार में पूछे जाने वाले सवालों को तैयार करें ताकि आपको उस ताज (taj) को पहनने से कोई बाधा न रोक सके
