मकान मालिक के साथ रिश्ता बनाना सबसे अधिक मुश्किल काम है। यह रिश्ता माता-पिता, जीवनसाथी, दोस्त, भाई-बहन, बॉस या बच्चे के साथ वाला रिश्ता नहीं, जो बन जाए। बल्कि यह रिश्ता सबसे कठिन है, जिसे निभाना उतना ही जरूरी भी है। इतना पहेली भरा कि इसको सुलटाने में पूरा दिन भी लगा दिया तो कम ही है। यह ऐसा रिश्ता है, जिसे आपको ना चाहते हुए भी बांटना पड़ता है।
