मान्या मेरी बचपन की सहेली थी। स्कूल से लेकर कालेज तक का सफर हमने साथ-साथ तय किया था। गुड्डे- गुड़ियों के साथ खेलते- खेलते हम कब बचपन की दहलीज लाघंकर जवान हो गये, पता ही नहीं चला। मान्या संयुक्त परिवार में बाबा, दादी, चाचा, चाची, माता-पिता सबके साथ रहती थी। अक्सर रविवार को वह साइकिल लेकर मेरे घर चली आती।
