Posted inसेलिब्रिटी

ईशा गुप्ता इस तरह खुद को रखती है फिट, जानें कैसे करती है वो वर्कआउट

ईशा खाने की बहुत ज्यादा शौकीन है। ईशा खुद कहती है कि हां मैं फूडी हु। मैं शाकाहारी हूं, लेकिन इसलिए शायद विक्की द्वारा तैयार किया गए खाने में कई शाकाहारी विकल्प मौजूद होते हैं। वह रोज ज्यादा से ज्यादा पानी पीती है। साथ ही अपनी डाइट में भरपूर प्रोटीन का इस्तेमाल करती है। आपको बता दे, ईशा का पसंदीदा रेस्तरां दिल्ली के कुतुब स्थित ओलिव और मुंबई का याचुचा है।

Gift this article