Posted inब्यूटी

क्या आपको सताता है झुर्रियों का खतरा, तो अपनाएं घी के घरेलू नुस्खे

घी चेहरे की खोई चमक बढ़ाने में कारगर उपाय है। इसके अलावा चाहे चेहरे की चमक हो यां फिर बेेज़ान दिखने वाले बाल, रूखे हांठ हों, यां फिर डार्क सर्कल। घी का इस्तेमाल हमेशा से ही भारतीय घरों में होता रहता है। घी लगभग हर घर में पाया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरह से किया जाता है। इसे दवा के तौर पर, स्किन ट्रीटमेंट के लिए, बालों को शाइनी बनाने के लिए कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Gift this article