घर में घुसते ही खुद को साफ करें और बाहर से आने वाले सामान के अलावा अपना बैग, जूते और ओवर कोटस वहीं पर रख दें। दरअसल, भीड़ से बचना ज़रूरी है और अगर आप बाहर से आएं तो खुद को सेनिटाईज करना बिल्कुल न भूलें। इसमें कोई दोराय नही है कि जितना खुद को ख्याल रखेंगे कोराना वायरस से संक्रमण का खतरा उतना ही कम होगा।
