Bloating Symptoms: नवंबर 2022 क्लिनिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, हर हफ्ते सात अमेरिकियों में से एक को ब्लोटिंग की समस्या रहती है। ये एक आम समस्या है। शोधकर्ताओं ने पाया कि ब्लोटिंग काफी कॉमन होती जा रही है। साथ ही ये पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अधिक प्रभावित करती है। यह उन लोगों में एक आम दुष्प्रभाव है जो इंफ्लेमेटरी बॉव्ल डिजीज (आईबीडी), इरिटेबल बॉव्ल सिंड्रोम (आईबीएस) या पुरानी कब्ज जैसी अन्य पाचन स्थितियों से जूझते हैं।
