स्लिम ट्रिम फिगर, ग्लोइंग स्किन, हेल्दी गट, स्वस्थ किडनी आदि दर्जनों काम सिर्फ गर्म पानी पीने से ही संभव है। जी हां, गर्म पानी किसी चमत्कार से कम नहीं है। दरअसल, हमारे शरीर में करीब 60 प्रतिशत तक पानी होता है। इतना ही नहीं मस्तिष्क में करीब 85 प्रतिशत और ब्लड में 79 प्रतिशत का पानी होता है।
