Posted inधर्म

साईं के 11 वचनों का अनुसरण बने जिंदगी का कारण

साईं बाबा अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं, ये तो सब जानते हैं। लेकिन उन्होंने 11 वचन भी दिए थे ताकि जिंदगी में एक आस बनी रहे कि साईं कुछ गलत नहीं होने देंगे।

Posted inधर्म

भक्तों की बिगड़ी बना देते हैं साईं के ये 11 वचन

साईं की लीला वास्तव में अपरम्पार है। वह प्रेम की बात करते हैं सिद्धांत की नहीं। साईं कलयुग के ऐसे देवता हैं, जो किसी धर्म या जाति के बंधन में नहीं बंधे थे। क्या हिंदू, क्या मुस्लिम और क्या सिख.. बाबा के दरबार उसके हर भक्त के लिए खुले हैं। उनके स्मरण मात्र से ही सारी बुरी वृत्तियो, प्रवृत्तियों व संताप से छुटकारा मिल जाता है। वैसे अपने साईं इतने कृपालु हैं कि एक नमस्कार पर भी रीझ जाते हैं। परन्तु फिर भी साईं बाबा की विशेष कृपा उसी पर होती है जो सदा सत्य के पालन करता है। सभी प्रकार के चातुर्य का त्याग कर जो बाबा की शरण में चला जाता है। बाबा उसकी सब प्रकार से रक्षा करते हैं-उसके इस लोक को तो आनंदमय बना ही देते हैं, उसका परलोक भी संवार देते हैं। उसे मुक्त कर देते हैं। जानिए, ये 11 साईं के वचन जो भक्तों की बिगड़ी बना देते हैं –

Gift this article