आज रात से शुरु हो रहा है ”हमको तुमसे प्यार हो गया है प्यार क्या करे”। इस शो का सबसे मुख्य आकर्षण है इस शो की एक्ट्रेस ”अनोखी ” सुहानी जो इसमें लीड हिरोइन का किरदार कर रही हैं। अनोखी बताएंगी आपको इस शो में जिंदगी और प्यार के अनोखे मंत्रा जिन्हे सुनकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जायेंगे।
