क्या है ख़ास –
अनोखी के जिंदगी को लेकर फ़ंडे थोड़े अलग है जैसे वो कहती है कि प्यार जरूरी है लेकिन घर तो पैसे से ही खरीद जा सकता है ,अगर आई लव यू से काम चलता तो डायमंड सस्ता न हो जाता। दुनिया में प्यार सबसे बड़ी चीज़ है लेकिन प्यार की सबसे बड़ी निशानी ताज महल पैसे से ही तो बनी है। बस इस शो में अनोखी के ये मजेदार फ़ंडे है जो शो के लिए उत्सुकता को बढ़ाते है।

शो की कहानी –
इस सीरियल की कहानी में एक पंजाबी परिवार दिखाया गया है। ”हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करे ” एक शुद्ध रोमांटिक नाटक होगा। अमीर लड़के और मध्यम वर्ग की लड़की के बीच की सदियों पुरानी प्रेम कहानी जिसे अपने परिवारों का विरोध झेलना होगा। ये कहानी है वरुण नाम के पंजाबी लड़के की जो बहुत अमीर है और अनोखी की जो एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती है, साथ ही वरुण के घर में एक अकाउंटेंट के तौर पर काम करती है। ट्विस्ट तब आता है जब दोनों प्यार में पड़ जाते हैं ,इस के बाद क्या होता है ,क्या अनोखी के मंत्रा उन दोनो जिंदगी में कोई गड़बड़ करते है या उसे मजेदार बनाते है, बस कहानी इसी युवा जोड़े के इर्द -गिर्द घूमती हैं।ये शो जो चैनल पर केवल 5 महीने तक ही प्रसारित होगा।

स्टार कास्ट
अनोखी -सुहानी
वरुण – वरुण तुरकी
वरुण के दादाजी -सुधीर पांडे
वरुण के दादी -आभा परमार
वरुण के पिता –सप्तऋषि घोष
वरुण की मां-सुजाता संघमित्रा एस
अनोखी के पिता के -अविनाश सहिजवानी
अनोखी की मां -शीतल दाभोलकर
वरुण के बड़े भाई- विशाल मल्होत्रा
ये भी पढ़े-
क्या बिपाशा बसु परफेक्ट पत्नी हैं?
अदालत सीजन 2 से होगी केडी पाठक की वापसी
कपिल के शो में विपाशा आई पति के साथ
बिग बी की ‘टीई3एन’ है इमोशनल थ्रिलर, देखिए ट्रेलर
ये क्या! सोनू निगम ने सड़क पर बैठ कर गाया गाना, देखिए वीडियो
इस गाने में देखिए अनुष्का के लाजवाब डांस मूव्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
