द कपिल शर्मा शो के फैन के लिए है बुरी खबर क्योंकि ऐसा सुनने में आया है कि सुमोना चक्रवती ,कपिल शर्मा का शो जल्दी ही छोड़ने वाली है। सूत्रों की माने तो शो में सुमोना अपने रोल से खुश नहीं है।
माजरा कुछ यूं है कि शो के निर्माता सुमोना के किरदार में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं। जिसमे सुमोना प्यार का खेल खेलेंगी वो भी कपिल के साथ।
इस खबर पर सुमोना ने बिलकुल उलट प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि ये सब बेकार की अफवाह है ,वो इस शो और कपिल छोड़कर कही नहीं जा रही है। उन्हें शो के निर्माताओं से कोई परेशानी नहीं है।
अब सही क्या है और गलत क्या ये तो वक्त ही बताएगा । इतना जरूर कहेगें सुमोना आप शो ना छोड़े तो फैन्स के साथ-साथ कपिल के लिए भी अच्छा होगा ।
ये भी पढ़े-
रितु सेठ करेंगी 8 साल बाद बड़े भैय्या की दुल्हनिया से वापसी
मोना सिंह करेंगी कवच में अंत काली शक्तियों का
कपिल के शो में विपाशा आई पति के साथ
जानिए अनोखी की जिंदगी और प्यार के अनोखे मंत्र
अदालत सीजन 2 से होगी केडी पाठक की वापसी
क्या 2015 फिर अपने परिवार से मिल पायेगा?
इस गाने में देखिए अनुष्का के लाजवाब डांस मूव्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
