सरस्वती नदी प्राचीन समय से हमारे देश की प्रमुख नदी रही है।
हालांकि कालांतर में इसकी उपस्थिति व अस्तित्व को लेकर कई प्रश्न उठे हैं
परंतु फिर भी पौराणिक आख्यानों व भू-गर्भीय खोजों से सिद्ध हो चुका है कि सरस्वती नदी हमारे देश का प्रमुख हिस्सा रही है, जिसका हमारी सभ्यता के विकास में काफी अहम योगदान रहा है। भारत में सरस्वती के अस्तित्व से जुड़े पौराणिक व वैज्ञानिक आख्यान, भारतीय सभ्यता के विकास में इसका योगदान तथा इसके विलुप्त होने के कारणों को जानें इस लेख से।
Posted inआध्यात्म
