…और आखिरी सांस तक इसी प्यार में जीना है और इसी प्यार में मरना है। प्रेमी जोड़े इस कदर इस प्रेम के सागर में डूबते हैं कि दो बदन एक जान बन दुनिया के लिए मिसाल बन जाते हैं। और दुनिया की कौन कहे, इस प्रेम की गलियों से तो स्वर्ग के देवी-देवता और भगवान् भी अछूते नहीं रहे!
