टीवी स्टार समीक्षा भटनागर को फिल्म,’लव के फंडे में लीड रोल मिल गया है ।फिल्म इंडस्ट्री में क्लासिकल डांसर के तौर पर मधुबाला, वहीदा रहमान, वैजन्तीमाला, हेमा मालिनी, रेखा ,श्रीदेवी,माधुरी दीक्षित,ऐश्वर्या राय बच्चन ने आकर अपना-अपना एक अलग मुकाम बनाया है। ऐसे ही देहरादून से आई अभिनेत्री समीक्षा भटनागर है,जो कि निर्माता ‘ऍफ़आरवी बिग बिज़नेस एंटरटेनमेंट प्राईवेट लिमिटेड’ के बैनर तले रिलीज़ होने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म,’लव के फंडे’ में बतौर नायिका आ रही है।
