Posted inरेसिपी

किचन में नहीं है कुछ खास, तो ट्राई कीजिए मशरूम से बनी थ्री इंगरीडिएंट रेसिपी, जानें मशरूम के फायदे

मशरूम का इस्तेमाल किसी भी व्यंजन में मिलाकर कर सकते हैं, जैसे मटर मशरूम,आलू मशरूम यां फिर चना मषरूम। तो आइए सबसे पहले सीखते हैं, कैसे हम थ्री इंग्रीडिएंट के इस्तेमाल से बना सकते है चना मषरूम की बेहतरीन रेसिपी। मशरूम में लाइसिन नामक अमीनो अम्ल अधिक मात्रा में होता है, जबकि गेहूं, चावल आदि अनाजों में इसकी मात्रा बहुत कम होती है। यह अमीनो अम्ल मानव के सन्तुलित भोजन के लिए आवश्यक होता है। मशरूम में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट हमें फ्री रेडिकल्स से बचाता है। यह एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक है, जो माइक्रोबियल और अन्य फंगल संक्रमण को ठीक करता है।

Posted inखाना खज़ाना

मेथी मलाई मशरूम

सामग्री : मशरूम 200 ग्राम, मेथी 2 कप, प्याज 1 (बड़े आकार की), अदरक ½ इंच, लहसुन 5 कलियां, तेल 4 बड़े चम्मच, लालमिर्च पाउडर 1 छोटा चम्मच, अमचूर ½ छोटा चम्मच, दालचीनी पाउडर ½ छोटा चम्मच, नमक स्वादानुसार, ताजा क्रीम ½ कप। विधि : मेथी की पत्तियों को काट-छांट कर पानी में धो कर […]

Posted inरेसिपी

ऑयल फ्री तंदूरी मशरूम

वंडरशेफ कॉन्टेस्ट- गौरवमयी रसोई
के लिए हमें अनेक पाठकों ने
प्रविष्टियां भेजीं हैं, जिनमें से जून
और जुलाई माह के लिए चयनित
विजेताओं की रेसिपीज़ हम यहां पेश
कर रहे हैं-

Gift this article