Posted inबॉलीवुड

मैं बहुत सिम्पल और बोरिंग लड़की हूं-दीपिका पादुकोण

फिल्म इंडस्ट्री की आज की नंबर वन और हाइयेस्ट पेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में ‘वोग आई वेयरÓ ब्रांड लान्च किया। इस ब्रांड की वे ब्रांड एम्बेसेडर भी हैं। अपनी एक्टिंग और फिल्मों के अलावा रणवीर सिंह और रणवीर कपूर के साथ अपने संबंधों की
वजह से चर्चा में रहने वाली दीपिका ने अपने स्टाइल, फैशन, मां और आने वाली फिल्मों के विषय में खुलकर बातचीत की हमारी मुंबई ब्यूरो चीफ गरिमा से-

Posted inहेयर

दीपिका पादुकोण

जिस तरह बॉडी टाइप के अनुसार आउटफिट का चुनाव करने से पर्सनेलिटी और भी खूबसूरत नज़र आती है, ठीक उसी तरह फेस कट के अनुसार मेकअप करने से खूबसूरती और भी निखार सकती हैं। फेस कट के अनुसार कैसा हो मेकअप, बता रही हैं मेकअप आर्टिस्ट वर्षा गिडवानी।

Gift this article