पति से हो गई है लड़ाई तो करवाचौथ व्रत कैसे रखें
पति-पत्नी में छोटे-मोटे लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं इसका असर कभी भी करवाचौथ या किसी भी व्रत या त्योहार पर नहीं निकालना चाहिएI
Karva Chauth Vrat Tips: करवाचौथ का व्रत पति-पत्नी के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने के साथ-साथ उनके बीच के प्यार को बढ़ाने का भी काम करता हैI लेकिन अगर किसी कारण से करवाचौथ से पहले पति-पत्नी के बीच अनबन हो जाती है या फिर लड़ाई हो जाती है तो पत्नियाँ अपना सारा गुस्सा इस व्रत के ऊपर निकालती हैंI कुछ महिलाएं तो गुस्से में व्रत ना रखने का भी निर्णय ले लेती हैंI ऐसा करना बिलकुल गलत है, पति-पत्नी में छोटे-मोटे लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं इसका असर कभी भी करवाचौथ या किसी भी व्रत या त्योहार पर नहीं निकालना चाहिएI आइए जानें कि पति से अनबन होने पर आप करवाचौथ का व्रत कैसे रखेंI
Also read: करवा चौथ पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां
इस दिन लड़ाई-झगड़े के टॉपिक को दूर रखें

पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी लड़ाइयां व अनबन तो होती ही रहती है, ऐसे में अगर आप इन लड़ाइयों का असर करवाचौथ पर निकालती हैं तो ऐसा करना आपके रिश्ते के लिए बिलकुल भी सही नहीं हैI ऐसा करने से आपके रिश्ते की मजबूती तो कम होती ही है, साथ ही आपका रिश्ता भी कमजोर होता हैI इसलिए अगर किसी बात के कारण आप-दोनों के बीच अनबन हो गई है, तो करवाचौथ के दिन इस टॉपिक को भूल जाएँ और अपना सारा ध्यान इस व्रत की पवित्रता पर लगाएंI
मन में गुस्सा ना रखें

अगर पति से किसी बात को लेकर अनबन हो जाती है तो हम पति से बात तो करते हैं, लेकिन मन में गुस्सा रखते हैंI कभी-कभी बात ना करके या फिर उलटे जवाब देकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हैंI इस दिन आप अपनी तरफ से ऐसा कुछ भी ना करें और ना ही मुंह फुला कर बैठें रहें, बल्कि खुद भी खुश रहें और पति को भी खुश रखने की कोशिश करें, क्योंकि करवाचौथ का व्रत साल में एक दिन आता है और इस दिन को यादगार बनाना आपके हाथ में हैI
सॉरी बोलकर बात खत्म करें

अगर आप छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा कर बैठेंगी और इस बात का असर करवाचौथ के व्रत पर भी होने देंगी तो आप अपने रिश्ते में कभी खुश नहीं रह पाएंगी और ना ही आपका रिश्ता कभी मजबूत बन पाएगाI अगर आपकी गलती है तो आप सॉरी बोलकर जितनी जल्दी हो सके बात को खत्म करें और अगर पति की भी गलती है तो आप इस बात का बहुत ज्यादा बतंगड़ ना बनाएंI आप खुद से उनकी गलतियों को नज़रअंदाज़ करना सीखें, क्योंकि कई बार ऐसा होता होगा जब आपकी गलती होती होगी और आपके पति आपको सॉरी बोलकर बात खत्म करते होंगेI इसलिए इस बार आप सॉरी बोलकर बात खत्म करें और प्यार से पति के साथ करवाचौथ सेलिब्रेट करेंI
बात करके अनबन को दूर करें

अगर किसी कारण से पति के साथ आपकी अनबन हो गई है तो आप पहल करके पति से बात करें और सुलह करके अनबन को दूर करें, क्योंकि करवाचौथ का व्रत आप किसी और के लिए नहीं, बल्कि अपने पति के लिए ही रख रही हैं, ऐसे में अगर आप आपसी अनबन को दूर नहीं करेंगी तो इस दिन को उनके साथ कैसे स्पेशल बनाएंगीI
