Wedding Night
Wedding Night Tips

Wedding Night Tips: शादी के बाद की पहली रात काफी खास होती है। इसमें दोनों ही पार्टनर्स को एक दूसरे से काफी कुछ उम्मीदें होती हैं। पुरुष अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी स्ट्रेस लेते हैं, वहीं महिलाएं भी अपने पति से काफी कुछ उम्मीद लगा कर बैठी होती हैं। इस रात को पुरुष कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे उनकी सारी सुहागरात ही खराब हो सकती है। अगर अपने इस अनुभव को काफी अच्छा और स्मूद रखना चाहते हैं तो निम्न गलतियों को करने से खुद को बचाएं।

बहुत ज्यादा शराब पी लेना

Wedding Night Tips
Don’t drink too much alcohol

अपनी सुहागरात को एंजॉय करना सब की इच्छा होती है, लेकिन अगर आप इस दिन जरूरत से ज्यादा शराब पी लेते हैं तो आपको इसके प्रभावों का भी पता होना चाहिए। इस दिन पुरुष जरूरत से ज्यादा ही पी लेते हैं जिस कारण उन्हें बाद में उल्टियां हो सकती हैं। जल्दी नींद आने या बेड पर अच्छा परफॉर्म न करना भी शराब पीने के ही दुष्प्रभावों में शामिल होते हैं। इसलिए केवल थोड़ी बहुत ही शराब पिएं।

फिल्मों से तुलना करना

Wedding Night Tips
Don’t Compare life with Movies

केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी अपनी सुहागरात को फिल्मों जैसा समझने की भूल करते हैं। ऐसी फिल्में आपकी अपेक्षाएं बढ़ाती हैं जिससे आपको निराशा ही मिलती है। अगर आप अपनी पत्नी को एकदम परफेक्ट समझ रहे थे तो ऐसा भी आप गलती कर रहे हैं क्योंकि असली जगत फिल्मों की दुनिया से अलग होता है। अपनी रात को फिल्मों से तुलना करके आप अपने इस अनुभव को खराब कर रहे हैं।

बहुत अधिक प्रेशर में आना

Wedding Night Tips
Enjoy your night by living in the present

जिस पल आप अपनी सुहागरात की पहले से ही प्लानिंग करना शुरू देते हैं उस पल ही आप अपने आप को थोड़ा प्रेशर और स्ट्रेस के अंदर महसूस करते हैं। अगर आप सोचते हैं कि आपको कितना अच्छा परफॉर्म करना है तो इन सब बातों से आपके दिमाग में स्ट्रेस और प्रेशर इकट्ठा होने लगता है जिससे आप परेशानी की वजह से सारा अनुभव खराब कर सकते हैं। इन सारी अपेक्षाओं को साइड रखें और वर्तमान में जीकर अपनी रात को एंजॉय करें।

बहुत ज्यादा उतावला होना

Wedding Night Tips
Have some patience and act calmly

बहुत से पुरुषों को शादी की पहली रात की काफी समय से प्रतीक्षा रहती है। कुछ पुरुष तो ऐसा बर्ताव करते हैं मानो उन्होंने पहली बार किसी महिला को देखा है। इस समय अपने अंदर थोड़ा धैर्य रखें और शांति से बर्ताव करें। ज्यादा उतावलेपन से हो सकता है आपकी पत्नी पर आपके प्रति अच्छा प्रभाव न पड़े। अपनी पत्नी की सबसे पहले सहमति लें और उसके बाद धीरे धीरे ही आगे बढ़ें। एकदम से ही सब कुछ करने का प्रयास न करें।

डिस्ट्रैक्ट हो जाना

Wedding Night Tips
Don’t bother yourself too much

शादी काफी बड़ा उत्सव होता है और इसमें कई रस्म रिवाज शामिल होती हैं। सारे ही काम अच्छे से हो सकें, यह तो संभव नहीं है इसलिए हो सकता है आपकी शादी में भी थोड़ी बहुत गलतियां हो गई हों। ऐसा होने पर ज्यादा चिंता न करें और इस ओर अपना ध्यान भंग न होने दें। इस रात आपका ध्यान अपने पार्टनर पर होना चाहिए। उसकी पसंद और न पसंद के बारे में जानें। अपने ध्यान को किसी अन्य ओर न भटकने दें और खुद को ज्यादा परेशान न रखे।

तो यह थी कुछ ऐसी गलतियां जो अधिकतर पुरुष अपनी शादी वाले दिन करते हैं। इससे पुरुषों को ज्यादा स्ट्रेस और दिक्कत हो जाती हैं जिसके कारण वह खुद ही अपनी पहली रात को बर्बाद कर लेते हैं। ऐसा करना अवॉइड करें और अपने साथ-साथ अपनी पत्नी के मूड का भी ध्यान रखें। इस प्रकार ही आप यह अनुभव बेहतरीन बना पायेंगे।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment