Male birth control pills
Male birth control pills Credit: Istock

Side Effects of Viagra: सेक्‍स पॉवर को बढ़ाने और लंबे समय तक मैदान पर टिके रहने के लिए अधिकांश पुरुष वियाग्रा या इससे संबंधित टेबलेट का नियमित रूप से सेवन कर रहे हैं। ये टेबलेट ब्‍लड फ्लो को तेज करके जननांग में तनाव को बढ़ाती है और इरेक्‍टाइल डिस्‍फंक्‍शन को सुधारने में भी मदद कर सकती है। हालांकि इसका इस्‍तेमाल सालों से किया जा रहा है लेकिन इसकी लत आपका जीवन बर्बाद कर सकती है। जी हां, हमारे समाज में आज भी सेक्‍स को लेकर कई तरह की गलतफहमियां विद्मान हैं। आधी-अधूरी जानकारी के चलते पुरुष यौन जीवन में कई तरह की समस्‍याओं का सामना कर रहे हैं। वियाग्रा को लेकर भी पुरुषों में अस्‍मंजस की स्थिति देखी गई है। माना जाता है कि ये टेबलेट नियमित रूप से लेने से साइलेंट किलर का काम कर सकती है, इसलिए इसका सेवन करने से पहले सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। इस टेबलेट का सेवन किसे करना चाहिए और किसे नहीं चलिए जानते हैं इसके बारे में।

वियाग्रा क्‍यों है साइलेंट किलर

Side Effects of Viagra-वियाग्रा के साइड इफेक्‍ट्स
Why is Viagra a silent killer

वियाग्रा एक सिलडेनाफिल है यानी ऐसी मेडिसिन जो सिर्फ पुरुषों में इरेक्‍शन की दिक्‍कतों को दूर कर सकती है। ये टेबलेट सेक्‍सुअल डिजायर और फीलिंग्‍स को बढ़ाने का काम नहीं करती। लेकिन इससे ब्‍लड फ्लो में तेजी आती है जिसकी वजह से जननांग में तनाव बढ़ जाता है। जिसे रिलीज करने के लिए पुरुष सेक्‍स का सहारा लेते हैं। वियाग्रा को पल्‍मोनरी हाइपरटेंशन बीमारी के लिए भी इस्‍तेमाल किया जाता है। एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि नियमित रूप से बिना किसी समस्‍या के इस दवा का सेवन करना खतरनाक हो सकता है। इसकी लत साइलेंट किलर का काम करती है, जिसके बिना आप सेक्‍स नहीं कर पाते। कई पुरुषों को इसके नशे में रहने की आदत हो जाती है, जो उनकी मानसिक स्थिति को भी प्रभावित कर सकती है।

वियाग्रा के साइड इफेक्‍ट्स

– लंबे समय तक इरेक्‍शन बना रह सकता है

– चक्‍कर आना

– लगातार सिर में दर्द

– उल्‍टी की स्थिति

– हॉट फ्लश

– नाक बहना

– पाचन संबंधित समस्‍या

किन लोगों को नहीं करना चाहिए सेवन

– जिन पुरुषों को दवाओं से एलर्जी है उन्‍हें इसका सेवन गलती से भी नहीं करना चाहिए।

– दिल और लिवर के मरीजों को इससे पूरी तरह से दूरी बना लेनी चाहिए।

– लो ब्‍लड प्रेशर के मरीजों के लिए वियाग्रा खतरनाक साबित हो सकती है।

– जननांग में यदि कोई समस्‍या है तो भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

– पेट या शरीर के निचले हिस्‍से में यदि अल्‍सर है तो इसका सेवन नहीं करना चाहिए। ये अल्‍सर को बढ़ा सकता है।

– आंख की बीमारी के दौरान भी वियाग्रा का सेवन नुकसानदायक हो सकता है।

– जो पुरुष स्‍ट्रोक या हार्ट अटैक झेल चुके हैं उन्‍हें भी इस दवा से दूर रहना चाहिए।

साइड इफेक्‍ट दिखने पर क्‍या करें

वियाग्रा के साइड इफेक्‍ट्स
What to do if you see side effects

– वियाग्रा लेने पर शरीर में लगभग 30 मिनट बाद असर दिखाई देता है।

– वियाग्रा के बाद यदि शरीर में दर्द और खुजली के लक्षण महसूस हो तो तुरंत चिकित्‍सक से संपर्क करें।

– इसका हाई डोज लेने पर चक्‍कर और सिरदर्द की समस्‍या हो सकती है। इस स्थिति में अधिक पानी पिएं ताकि इसका असर कम हो सके।

– वियाग्रा खाली पेट लेने से जल्‍दी असर दिखाती है इसलिए कुछ खाने के बाद ही इसका सेवन करें।

वियाग्रा लेते वक्‍त बरतें सावधानियां

– वियाग्रा लेने से पहले चिकित्‍सक की सलाह अवश्‍य लें।

– वियाग्रा का असर कई बार देर से महसूस होता है, ऐसी स्थिति में हाई डोज लेने से बचें।

– शारीरिक संबंध बनाने से लगभग 3 घंटे पहले इसका सेवन करना चाहिए।

– हफ्ते में एक बार से ज्‍यादा इसका सेवन न करें।

– कोई भी शारीरिक समस्‍या होने पर इसका सेवन तुरंत बंद कर दें।