अरोमांटिक से अभिप्राय है कि कुछ लोग रोमांस आदि की ओर ज्यादा रुचि नहीं रखते हैं, उन्हें ही अरोमंटिक कहा जाता है। हालांकि रोमांटिक न होने का अर्थ यह नहीं होता है कि वह असेक्सुअल भी हैं। यह दोनों चीजें अलग अलग होती हैं। यदि आप पता करना चाहते हैं कि आप रोमांटिक हैं या नहीं तो निम्नलिखित संकेतों को देख कर आप स्वयं को पहचान सकते हैं। यदि आप के अंदर निम्न लक्षण देखने को नहीं मिलते हैं तो इसका मतलब है आप रोमांटिक हैं। 

आप रोमांटिक किताबें नहीं पढ़ते या फिल्में नहीं देखते : यदि आप रोमांटिक नहीं होंगे तो आप को रोमांटिक किताबों व फिल्मों में किसी प्रकार की दिलचस्पी नहीं होगी। आप को वह चीजें समझ ही नहीं आएंगी और आप हो सकता है ऐसी चीजों को अधूरी ही छोड़ दें। फिल्मों में एक लड़के व एक लड़की को एक दूसरे से प्यार हो जाता है परन्तु आप को समझ ही नहीं आता है कि यह कैसे हुआ।  यह ऐसे लोगों की जो रोमांटिक नहीं होते हैं, पहली निशानी होती है। 

वह किसी को अपना क्रश मान लेते हैं : व्यवहार में अरोमंटिक लोग भी स्वयं को रोमांटिक दिखाने का पूरा प्रयास करते हैं। जब उनसे कोई उनकी लव लाइफ के बारे में पूछता है तो वह असामान्य न दिखने के लिए एक मन में घड़ी हुई कहानी सुनाने लग जाते हैं या कोई अपने ख्यालों में क्रश बना लेते हैं और उसके बारे में बताते हैं। आप अपनी ख्याली दुनिया में ही जीते हैं हालांकि ऐसा असल जिंदगी में कुछ नहीं होता है।

आप के दिल में कभी लड्डू नहीं फूटे : यदि आप को कोई इंसान पसंद होता है तो हम थोड़े रोमांटिक हो जाते हैं। थोड़ी हड़बड़ाहट में हमारे दिल में लड्डू फूटने लगते हैं या हमारे पेट में तितलियां घूमने लगती हैं। यदि आप के साथ कभी ऐसा नहीं हुआ है तो यह भी आप के अरोमंटिक होने की एक निशानी है।

वैलेंटाइन्स डे को लेकर आप बिल्कुल भी उत्साहित नहीं होते : जब भी वेलेंटाइंस डे आता है तो हम में से बहुत से लोग बहुत रोमांटिक व बहुत उत्साहित हो जाते हैं चाहे वह उस दिन गिफ्ट्स लेने या देने के ख्याल से हों या किसी से मिलने के लिए। परंतु क्या आप को इस दिन के लिए भी कोई उत्सुकता महसूस नहीं होती है? तो सम्भव है कि आप की प्रवृति अरोमंटिक है। 

आप के पास बहुत अच्छे दोस्त हैं : अरोमंटिक होने का यह मतलब नहीं है कि आप लोगों के साथ बात ही नहीं कर सकते या आप शर्मीले हैं। इसका अर्थ है कि आप की किसी व्यक्ति के प्रति रोमांटिक भावनाएं जागृत नहीं होती। ऐसे लोग जो ज्यादा रोमांटिक नहीं होते हैं वह दोस्त बनाने में बहुत माहिर होते हैं। हो सकता है आप के कुछ दोस्त आप के दिल के बहुत ही ज्यादा करीब हों। आप दोस्ती बनाने व निभाने में बहुत अच्छे हैं। यह भी अरोमंटिक होने की एक निशानी है।

यह भी पढ़ें-

बिस्तर पर अपने पार्टनर से छेड़छाड़ बढ़ाए सेक्स का मजा