पेरेंट्स बनने के बाद खोए रोमांस को ऐसे लाएं वापस
पेरेंट्स बनने के बाद बच्चे की अच्छी देखभाल के साथ-साथ अपने रिश्ते में रोमांस रखना भी जरूरी होता है, तभी आपकी लाइफ खुलहाल तरीके से चल पाती है।
Romance Tips: माता-पिता बनने के बाद कपल्स की जिंदगी बच्चे के इर्द-गिर्द ही घूमने लगती है। हर समय उनका ध्यान इसी बात पर रहता है कि उनके बच्चे को किसी चीज़ की जरूरत तो नहीं है। इसी वजह से वे एकदूसरे को समय देना ही भूल जाते हैं, जिसकी वजह से उनके बीच का रोमांस कम हो जाता है। अगर पति कोशिश भी करते हैं तो पत्नी उन्हें पास आने से मना कर देती हैं। दरअसल वे अपने बच्चे को खुद से दूर रखने से डरती हैं। लेकिन बच्चे की अच्छी देखभाल के साथ-साथ अपने रिश्ते में रोमांस रखना भी जरूरी होता है, तभी आपकी लाइफ खुलहाल तरीके से चल पाती है।
आइए आपको माता-पिता बनने के बाद खोए हुए रोमांस को फिर से जगाने के लिए कुछ टिप्स बताते हैं। इनकी मदद से आप एक बार फिर से अपने रिश्ते में प्यार, रोमांस और सेक्स ज़िंदा रख पाएंगे।
एकदूसरे के लिए समय निकालें

बच्चे के आने के बाद आप केवल बच्चे की जरूरतों के बारे में ही एकदूसरे से बात ना करें, बल्कि एकदूसरे के बारे में भी बात करें। साथ बैठकर पुरानी तस्वीरों को देखें, अपने भविष्य के बारे में प्लानिंग करें। छुट्टी वाले दिन बच्चे को सुलाकर साथ मूवी देखें। ऐसा करने से रिश्ते में स्पार्क और रोमांस दोनों ही कायम रहता है, जिसकी वजह से आप दोनों ही एकदूसरे के साथ खुश रहते हैं।
मोबाइल से थोड़ा दूर रहें

बच्चे के आने के बाद आपका सारा समय बच्चे का ध्यान रखने में ही निकल जाता है और जो समय मिलता है उसमें भी अगर आप अपने फोन में ही व्यस्त रहेंगे तो आप एकदूसरे को समय कब देंगे। इसलिए आप दोनों ही मोबाइल से थोड़ी दूरी रखें। अपने खाली समय में एकदूसरे से बात करें और अपनी पसंद की चीजें करें ताकि आपके बीच का रोमांस कभी कम ना हो।
पार्टनर के साथ फ़्लर्ट करते रहें

रिश्ते में रोमांस बना रहे इसके लिए पार्टनर के साथ थोड़ा फ़्लर्ट करना भी ज़रूरी होता है। जिस तरह से आप शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ फ़्लर्ट किया करते थे, ठीक उसी तरह से अभी भी फ़्लर्ट करने की कोशिश करें। आप चाहें तो उनकी तारीफ भी कर सकते है, उन्हें गिफ्ट देकर भी खुश कर सकते हैं।
इंटिमेसी को ना करें अनदेखा

रिश्ते में प्यार व रोमांस बना रहे इसके लिए अपने रिश्ते में इंटिमेसी को बिलकुल भी अनदेखा ना करें। बच्चे के सोने के बाद एकदूसरे के लिए समय निकालें और करीब जाने की कोशिश करें। ऐसा हो सकता है कि आपको हर रात ये करने का मौका न मिले, लेकिन जब भी मौका मिले और पार्टनर की इच्छा हो तो इंटिमेट होने की पूरी कोशिश करें। यही वह समय होता है जब आप पार्टनर की इच्छाओं को अनदेखा करती हैं तो आपके रिश्ते में बोरियत आ जाती है और रिश्ते में स्पार्क कहीं खो जाता है फिर आगे चलकर आप खुद अपने रिश्ते में रोमांस मिस करती हैं। इसलिए आप अपनी तरफ से अपने रिश्ते को हमेशा रोमांटिक बनाने की कोशिश करें।
