Relationship
Partner's Bond Credit: Istock for strong Bond

आप चाहे शादीशुदा हों, किसी के साथ डेट कर रहे हों या लिवइन में रहते हों, अपने रिश्‍ते को बेहतर बनाने और प्‍यार को बरकरार रखने के लिए भरसक प्रयास करते हैं। रोजमर्रा की जिम्‍मेदारियों और थकान के बावजूद अपने पार्टनर को समय देना, उसकी परेशानियों को सुनना और हल करना भी आपकी ही जिम्‍मेदारी है। हालांकि किसी भी रिश्‍ते को लंबे समय तक बनाए रखना आसान नहीं होता। रिश्‍ते में चुनौतियां और समस्‍याएं होना स्‍वाभाविक है लेकिन छोटे-छोटे प्रयासों से आप अपने बॉन्‍ड को मजबूत कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप लंबी-चौड़ी प्‍लानिंग करें। तो चलिए जानते हैं कैसे आप सिंपल तरीकों से अपने पार्टनर को अपने और करीब ला सकते हैं।

Also read: दादा-दादी का साथ बच्चों के लिए है जरूरी, मिलते हैं ये 5 फायदे: National Grandparents Day

मिल कर लें जिम्‍मेदारी

ऐसे बढ़ाएं पार्टनर्स बॉन्‍ड
take responsibility together

हमारे समाज में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं पर घर-गृहस्‍थी, बच्‍चों और परिवार की जिम्‍मेदारियां अधिक होती हैं। यही वजह है कि कई बार महिलाएं अपने पार्टनर के लिए समय नहीं निकाल पातीं और नतीजतन रिश्‍तों में दूरीयां आने लगती हैं। अपने बॉन्‍ड को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको जिम्‍मेदारियों को बांटना होगा। पार्टनर्स यदि जिम्‍मेदारियां बांट लें तो काम आसानी से और जल्‍दी निपट सकता है। साथ ही पार्टनर्स एक-दूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम भी स्‍पेंड कर सकेंगे।

पार्टनर को दें स्‍पेस

काम और जिम्‍मेदारियों के चलते यदि आपके रिश्‍ते में दूरियां आ रही हैं तो खुद को और अपने पार्टनर को स्‍पेस दें। जरूरी नहीं कि आप अपने पार्टनर को हर बात पर टोकें। कुछ समय उन्‍हें अकेला छोड़ दें। ऐसे में आप दोनों को ए‍क-दूसरे से मिलने और बातों को शेयर करने का इंतजार होगा। ये सिंपल सा तरीका आपके बीच के बॉन्‍ड को मजबूत करने में मददगार साबित हो सकता है।

साथी का समर्थन

किसी भी रिश्‍ते को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए जरूरी है एक-दूसरे का साथ व समर्थन। जी हां, यदि आप अपने पार्टनर का साथ देंगे, उसका भरोसा जीतेंगे तो निश्चित ही आपके रिश्‍ते में मजबूती आएगी। कई बार परिवारिक दबाव और दूसरों को खुश करने के लिए अपने साथी का साथ छोड़ देते हैं। जो कि गलत है, इसलिए पार्टनर को एक-दूसरे का समर्थन करते हुए अन्‍य परिवारजनों तक अपनी बात रखनी चाहिए। ये एक आसान तरीका है अपने पार्टनर का दिल जीतने का।

कम्‍यूनिकेशन जरूरी

ऐसे बढ़ाएं पार्टनर्स बॉन्‍ड
communication is important

कम्‍यूनिकेशन एक सफल रिश्‍ते की नींव है। रिश्‍ते को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर के साथ कम्‍यूनिकेट करें। जितना अधिक आप आपस में बात करेंगे उतना ही लगाव और सम्‍मान एक-दूसरे के लिए बढ़ेगा। कई बार बात करना लड़ाई और टकराव का कारण बन जाती है, जिससे आपको बचना होगा। सही समय पर बात करने से समस्‍याएं सुलझेंगी और आपका बॉन्‍ड मजबूत होगा।

पार्टनर को दें सरप्राइज

हर पार्टनर चाहता है कि उसके रिश्‍ते में नयापन बरकरार रहे। हर दिन उसे स्‍पेशल महसूस कराया जाए, सरप्राइज दिया जाए या उसकी तारीफ की जाए। यदि आप ऐसा करते हैं तो यकीनन आपका रिश्‍ता लंबे समय तक प्‍यार और सम्‍मान के साथ मजबूत बना र‍हेगा। सरप्राइज देने के लिए जरूरी नहीं कि प्रतिदिन पैसे खर्च किए जाएं। आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए उसकी पसंद का खाना बना सकते हैं, घर को साफ कर सकते हैं या फिर लॉन्‍ग ड्राइव पर जा सकते हैं।