पहली बार मिलें देवरानी से तो बरतें कुछ सावधानियां
देवरानी-जेठानी के रिश्ते को संभालने और इसे खूबसूरत बनाने की ज्यादा जिम्मेदारी जेठानी की होती हैI उन्हें अपनी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए, जिससे इस रिश्ते में खटास पैदा होI
in-laws relationship advice: देवरानी-जेठानी का रिश्ता नाजुक डोर से बंधा होता हैI इस रिश्ते में एक छोटी सी गलती भी दरार पैदा कर देती है और जिसका असर सिर्फ इस रिश्ते पर ही नहीं पड़ता है, बल्कि परिवार के बाकी सदस्यों पर भी पड़ता हैI ऐसे में इस रिश्ते को संभालने और इसे खूबसूरत बनाने की ज्यादा जिम्मेदारी जेठानी की होती हैI उन्हें अपनी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए, जिससे इस रिश्ते में खटास पैदा हो, खासकर जब वह अपनी देवरानी से पहली बार मिलने के लिए जा रहीं होंI
Also read: देवरानी-जेठानी के रिश्ते को दोस्ती से बनाया जा सकता है प्यार भरा
खाली हाथ जाने के बजाए उपहार लेकर जाएँ

जब आप देवरानी से पहली बार मिलने के लिए जाएँ, तो कभी भी खाली हाथ ना जाएँI आप बड़ी हैं और आपका इस तरह से जाना अच्छा नहीं लगता है, इसलिए आप अपनी तरफ से देवरानी के लिए कुछ उपहार जरूर लेकर जाएँI अगर आपके पास उपहार खरीदने का समय नहीं है तो आप फ्लावर्स व चॉकलेट लेकर भी जा सकती हैं, इससे भी आपकी देवरानी को अच्छा लगेगाI
ससुराल की बुराई बिलकुल ना करें

जब आप अपनी देवरानी से पहली बार मिलें तो उसी समय उनसे ससुराल की बुराई बिलकुल ना करें और ना ही परिवार के सभी सदस्यों को लेकर अपनी राय देंI आपके ऐसा करने से शुरुआत में ही उनके दिमाग में एक नकारात्मक छवि बन जाएगी और आगे जाकर देवरानी को सबके साथ एडजस्ट करने में काफी परेशानी होगीI इसलिए ऐसी गलती करने के बजाए, देवरानी को सबको जानने व समझने में मदद करेंI
खुद को बड़ा दिखाने की कोशिश ना करें

आप जेठानी हैं तो कभी भी अपने स्थान को लेकर देवरानी पर अपना रौब दिखाने की कोशिश ना करें और ना ही उन्हें बात-बात पर यह एहसास दिलाएं कि वे देवरानी हैं, इसलिए उनका औदा आपसे छोटा है, बल्कि आप इस बात पर ध्यान दें कि कैसे देवरानी के साथ अपना रिश्ता अच्छा और मजबूत बना सकती हैंI
देवरानी के मायके और अपने मायके में तुलना ना करें

जब आप देवरानी से मिलें तो कभी भी अपने मायके से देवरानी के मायके की तुलना ना करें, क्योंकि आपका मायका बिलकुल अलग है और उनका भी अलगI इस बात को लेकर आप अपने इस खूबसूरत रिश्ते को कभी भी खराब करने की कोशिश ना करेंI
गलती से भी देवर पर हक दिखाने की कोशिश ना करें
आपका अपने देवर के साथ रिश्ता अच्छा है, लेकिन इसका यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप देवरानी के सामने अपने देवर पर अपना हक़ दिखाएँ और उन्हें जलाने की कोशिश करेंI आपको देवर की शादी के बाद यह बात अच्छे से समझनी होगी कि आपके देवर पहले देवरानी के पति हैं और आपके देवर बाद में, इसलिए पहला हक़ देवरानीजी का है, ना कि आपकाI अगर आप इस तरह की गलती करती हैं तो ऐसा भी हो सकता है कि आपकी देवरानी को यह बात पसंद ना आए और वे आप दोनों के रिश्ते में दरार डालने की कोशिश करें, इसलिए आप देवर पर अपना हक़ दिखाने से बचेंI
