When jethani devrani meet first time

पहली बार मिलें देवरानी से तो बरतें कुछ सावधानियां

देवरानी-जेठानी के रिश्ते को संभालने और इसे खूबसूरत बनाने की ज्यादा जिम्मेदारी जेठानी की होती हैI उन्हें अपनी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए, जिससे इस रिश्ते में खटास पैदा होI

in-laws relationship advice: देवरानी-जेठानी का रिश्ता नाजुक डोर से बंधा होता हैI इस रिश्ते में एक छोटी सी गलती भी दरार पैदा कर देती है और जिसका असर सिर्फ इस रिश्ते पर ही नहीं पड़ता है, बल्कि परिवार के बाकी सदस्यों पर भी पड़ता हैI ऐसे में इस रिश्ते को संभालने और इसे खूबसूरत बनाने की ज्यादा जिम्मेदारी जेठानी की होती हैI उन्हें अपनी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए, जिससे इस रिश्ते में खटास पैदा हो, खासकर जब वह अपनी देवरानी से पहली बार मिलने के लिए जा रहीं होंI

Also read: देवरानी-जेठानी के रिश्ते को दोस्ती से बनाया जा सकता है प्यार भरा

take a gift with you

जब आप देवरानी से पहली बार मिलने के लिए जाएँ, तो कभी भी खाली हाथ ना जाएँI आप बड़ी हैं और आपका इस तरह से जाना अच्छा नहीं लगता है, इसलिए आप अपनी तरफ से देवरानी के लिए कुछ उपहार जरूर लेकर जाएँI अगर आपके पास उपहार खरीदने का समय नहीं है तो आप फ्लावर्स व चॉकलेट लेकर भी जा सकती हैं, इससे भी आपकी देवरानी को अच्छा लगेगाI 

Do not speak ill of your in-laws at all

जब आप अपनी देवरानी से पहली बार मिलें तो उसी समय उनसे ससुराल की बुराई बिलकुल ना करें और ना ही परिवार के सभी सदस्यों को लेकर अपनी राय देंI आपके ऐसा करने से शुरुआत में ही उनके दिमाग में एक नकारात्मक छवि बन जाएगी और आगे जाकर देवरानी को सबके साथ एडजस्ट करने में काफी परेशानी होगीI इसलिए ऐसी गलती करने के बजाए, देवरानी को सबको जानने व समझने में मदद करेंI 

Do not try to show yourself as superior

आप जेठानी हैं तो कभी भी अपने स्थान को लेकर देवरानी पर अपना रौब दिखाने की कोशिश ना करें और ना ही उन्हें बात-बात पर यह एहसास दिलाएं कि वे देवरानी हैं, इसलिए उनका औदा आपसे छोटा है, बल्कि आप इस बात पर ध्यान दें कि कैसे देवरानी के साथ अपना रिश्ता अच्छा और मजबूत बना सकती हैंI

Do not compare your sister-in-law’s maternal house with your maternal house

जब आप देवरानी से मिलें तो कभी भी अपने मायके से देवरानी के मायके की तुलना ना करें, क्योंकि आपका मायका बिलकुल अलग है और उनका भी अलगI इस बात को लेकर आप अपने इस खूबसूरत रिश्ते को कभी भी खराब करने की कोशिश ना करेंI

आपका अपने देवर के साथ रिश्ता अच्छा है, लेकिन इसका यह बिलकुल भी मतलब नहीं है कि आप देवरानी के सामने अपने देवर पर अपना हक़ दिखाएँ और उन्हें जलाने की कोशिश करेंI आपको देवर की शादी के बाद यह बात अच्छे से समझनी होगी कि आपके देवर पहले देवरानी के पति हैं और आपके देवर बाद में, इसलिए पहला हक़ देवरानीजी का है, ना कि आपकाI अगर आप इस तरह की गलती करती हैं तो ऐसा भी हो सकता है कि आपकी देवरानी को यह बात पसंद ना आए और वे आप दोनों के रिश्ते में दरार डालने की कोशिश करें, इसलिए आप देवर पर अपना हक़ दिखाने से बचेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...