Relationship
Valentine's Dy Tips Credit: Istock

Express Love: प्‍यार बेहद खूबसूरत अहसास है जिसका अनुभव हर व्‍यक्ति को जीवन में एक बार जरूर होता है। वैसे तो प्‍यार को जताने और इजहार करने के लिए किसी खास समय और दिन की आवश्‍यकता नहीं होती लेकिन फिर भी प्‍यार के दिवानों ने इसे सेलिब्रेट करने के लिए वैलेंटाइन डे का आविष्‍कार किया है। इस दिन कोई भी व्‍यक्ति अपने आप को प्‍यार का इजहार करने से नहीं रोक पाता। रिश्‍ता नया हो या पुराना उसे बरकरार रखने के लिए प्‍यार को जताना जरूरी होता है। वैलेंटाइन डे पर फूलों का गुलदस्‍ता, लाल टैडी और चॉकलेट देने का ट्रेडिशन अब पुराना हो गया है। इस वैलेंटाइन डे पर कुछ नया और खास प्‍लान करें जिसे देख आपका पार्टनर आपकी ओर खिंचा चला आए। यदि आप भी अपने पार्टनर को अपनी फीलिंग्‍स के बारे में बताना चाहते हैं, वो भी नए और खास तरीके से तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं।

बोतल में रखें लव लेटर

Express Love
Keep a love letter in a bottle

इस वैलेंटाइन डे पर अपने प्‍यार का इजहार लव लेटर के माध्‍यम से करें। हालांकि डिजीटल युग में लव लेटर लिखना थोड़ा आउटडेटेड लग सकता है लेकिन यकीन मानिए ये यूनीक तरीका आपके पार्टनर को अवश्‍य गुदगुदाएगा। इसके लिए आप एक कांच की बोतल ले लें और उसे खूबसूरत ढंग से डेकोरेट कर लें। इस बोतल में आप अपना लव लेटर रख दें। डिनर डेट के दौरान आप इस बोतल को अपने पार्टनर को दें और इस यादगार लम्‍हे का आनंद उठाएं।

बनाएं एक प्‍लेलिस्‍ट

रोमांटिक म्‍यूजिक सुनना हर किसी को पसंद होता है। यदि आपका पार्टनर भी म्‍यूजिक लवर है तो आप प्‍यार का इजहार अपने पसंदीदा गानों से कर सकते हैं। उन गीतों की एक व्‍यक्तिगत यानी पर्सनल प्‍लेलिस्‍ट बनाएं जो आपके रिश्‍ते के लिए विशेष अर्थ रखते हैं। ये विशेष उपहार आपके साथी के दिल को छू लेगा और हर बार जब वो इस प्‍लेलिस्‍ट को सुनेगा तो उन्‍हें आपके प्‍यार की याद दिलाएगा।

सरप्राइज पिकनिक

वैलेंटाइन डे के दिन सभी कैफे और रेस्‍तरां में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। यदि आप अपने पार्टनर के साथ क्‍वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो रेस्‍तरां में फैंसी डिनर के बजाये रो‍मांटिक पिकनिक प्‍लान कर सकते हैं। पिकनिक में आप अपने प्‍यार का इजहार गाना या शायरी के माध्‍यम से कर सकते हैं। यदि आपका पार्टनर फूडी है तो उसकी पसंद के व्‍यंजन और ड्रिंक्‍स को पिकनिक का हिस्‍सा बनाएं। प्रकृति की सुंदरता यकीनन आपके रिश्‍ते को नयापन देने में मदद करेगी।

फर्स्‍ट डेट करें री‍क्रिएट

first date
Recreate your first date

फर्स्‍ट डेट हर किसी के लिए खास और यादगार होती है। यदि आप भी अपनी लव लाइफ में स्‍पार्क जगाना चाहते हैं तो इस वैलेंटाइन डे पर अपनी फर्स्‍ट डेट को रीक्रिएट कर सकते हैं। फिर चाहे वह रोमांटिक डिनर हो, फन एक्टिविटी हो, पार्क में टहलना हो या फिर यादगार गिफ्ट हो। ये आपको पुराने पलों की याद दिलाएगा और आपके बंधन को मजबूत करने में मदद करेगा।

बेड ब्रेकफास्‍ट से करें खुश

वैलेंटाइन डे की शुरुआत एक मीठे नोट के साथ करें। सुबह के समय पार्टनर को खुश और सरप्राइज करने के लिए उन्‍हें बेड पर ही ब्रेकफास्‍ट दे सकते हैं। इसमें पेनकेक्‍स, टोस्‍ट और फ्रेश जूस को शामिल कर करते हैं। साथ ही एक प्‍यारभरा नोट लिखें जिसे प्‍लेट के नीचे रखें। ताकि जब आपका पार्टनर उस नोट को पढ़े तो वह आपके प्‍यार और अहसास को समझे। ये एक बेहतर और आसान तरीका है अपने प्‍यार को जताने का।

लव कूपन बुक बनाएं

ये बिल्‍कुल यूनीक तरीका है पार्टनर के साथ समय बिताने का। इस वैलेंटाइन आप अपने पार्टनर के लिए एक ऐसी कूपन बुक बनाएं जिसमें मूवी, गेम्‍स, रेस्‍तरां और स्‍पा के कूपन शामिल हों। ये एक रचनात्‍मक उपहार हो सकता है। एक-एक कर कूपन का चुनाव करें और पूरा दिन पार्टनर के साथ क्‍वालिटी टाइम बिताएं। इसमें आप वॉकिंग और कॉफी डेट को भी शामिल कर सकते हैं।

स्‍पा डेट

यदि आपके पार्टनर को घर में रहना पसंद है तो आप खुद से एक स्‍पा डेट प्‍लान कर सकते हैं। सुगंधित मोमबत्तियों, सुखदायक संगीत और आराम करने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। इस दौरान आप एक-दूसरे को मालिश, फेशियल और मैनीक्‍योर दें सकते हैं। अपने प्‍यार का इजहार करने का ये सबसे बेहतरीन तरीका हो सकता है। इस दौरान अपने पार्टनर की प्रशांसा करना न भूलें।

बनाएं मैमोरी जार

Love Coupon
Make Love Coupon Book

अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाने और अपने प्‍यार का इजहार करने के लिए आप एक मैमोरी जार बना सकते हैं। इस जार में अपनी पसंददीदा फोटो, पुराने टिकट, हैंड नोट्स या कार्ड को रखें ताकि जब पार्टनर इन चीजों को देखे तो उसकी पुरानी यादें ताजा हो जाएं। जार में रखी चीजों के बारे में बैठ कर बात करें और अपने प्यार का इजहार करें। 

रात 12 बजे करें विश

वैसे तो वैलेंटाइड विश किसी भी समय किया जा सकता है लेकिन यदि आप सबसे पहले रात 12 बजे अपने प्‍यार का इजहार करते हैं तो ये लम्‍हा जिंदगीभर के लिए यादगार बन सकता है। वैलेंटाइन डे विश करने के लिए आप कार्ड, बुके, केक और चॉकलेट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस लम्‍हे को यादगार बनाने के लिए पार्टनर के नाम और फोटो प्रिंट वाली टी-शर्ट पहन सकते हैं साथ ही पार्टनर को गिफ्ट दे सकते हैं।

करें कैंडल लाइट डिनर

वैलेंटाइन डे के दिन कैफे और रेस्‍तरां में बेहद भीड़ होती है। ऐसे माहौल में आप अपने पार्टनर के साथ क्‍वालिटी टाइम नहीं बिता पाते। इसलिए घर पर ही कैंडल लाइट डिनर प्‍लान करें। ये आइडिया भले ही पुराना है लेकिन यकीन मानिए ये रिश्‍ते में स्‍पार्क जगाने का काम कर सकता है। माहौल को रंगीन बनाने के लिए सेंटेड कैंडल्‍स जलाएं, पार्टनर की पसंद का खाना बनाएं, लाइट म्‍यूजिक चलाएं और पार्टनर के साथ डांस को इंज्‍वॉय करें।

एडवेंचर ट्रिप

आपका रिश्‍ता यदि पुराना हो गया है और उसमें फिर से स्‍पार्क भरना चाहते हैं तो एडवेंचर ट्रिप प्‍लान कर सकते हैं। ये एक तूफानी अंदाज हो सकता है पार्टनर के प्रति प्‍यार जताने का। इस वैलेंटाइन ऑफिस और सभी कामों से ब्रेक लें और एडवेंचर ट्रिप पर जाएं। जिसमें अपनी और पार्टनर की पसंद की एक्टिविटीज को शामिल करें। आप चाहें तो इस दौरान ट्रूथ और डेयर गेम भी खेल सकते हैं और अपने पार्टनर के मन की बात पता कर सकते हैं।