Prepare Daughter for Marriage
Teach your daughter before marriage

शादी से पहले अपनी बेटी को समझाएं ये 5 बातें

बेटी की शादी तय होने पर तैयारियां करने के साथ-साथ हर माता-पिता को अपनी बेटी को कुछ जरूरी बातें भी समझानी चाहिए ताकि उनकी बेटी को ससुराल में एडजस्ट करने में और वहां नए रिश्ते निभाने में आसानी होI

Prepare Daughter for Marriage: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी की शादी अच्छे घर में हो, जहाँ वो खुश रहे और उसे किसी चीज़ की कोई दिक्कत ना होI इसलिए जैसे ही बेटी की शादी तय होती है वे शादी की तैयारियां शुरू कर देते हैंI उनकी पूरी कोशिश रहती है कि वे हर एक चीज़ परफेक्ट करें ताकि किसी चीज़ में कोई कमी ना रह जाएI लेकिन बेटी की शादी तय होने पर तैयारियां करने के साथ-साथ हर माता-पिता को अपनी बेटी को कुछ जरूरी बातें भी समझानी चाहिए ताकि उनकी बेटी को ससुराल में एडजस्ट करने में और वहां नए रिश्ते निभाने में आसानी होI आइए जानते हैं कि आपको अपनी बेटी को शादी से पहले कौन-कौन सी जरूरी बातें समझाने की जरूरत हैI

Prepare Daughter for Marriage
Never be afraid of household chores

अक्सर लड़कियां शादी से पहले अपने मायके में कम ही काम करती हैंI ऐसे में जब वे ससुराल जाती हैं तो अचानक से ढेर सारा काम देखकर घबरा जाती हैंI इसलिए आप शादी से पहले बेटी को घर के काम जरूर सिखाएं और घर के कामों में उसकी मदद भी मांगे, ताकि जब वह ससुराल पहुंचे तो वहां ढेर सारे काम देखकर बिलकुल भी घबराए नहींI

respect
Always respect the elders

मायके में बेटियां सबकी लाडली होती हैं, जिसकी वजह से वे सबके सामने अपनी फीलिंग्स खुलकर शेयर करती हैंI यहाँ तक कि अगर घर के बड़े उसे किसी काम के लिए मना भी करते हैं तो वे जिद दिखाने में भी पीछे नहीं हटती हैंI लेकिन ससुराल में इस तरह के व्यवहार को कोई भी पसंद नहीं करता है, ऐसा करने से ससुराल के सदस्य नाराज हो सकते हैंI इसलिए शादी के पहले बेटी को ससुराल के बड़ों का सम्मान करना सिखाएं और साथ ही छोटों को स्नेह देने की भी सलाह जरूर देंI

keep the relationships
Teach her to keep the relationships together

जब बेटी की शादी तय हो जाए तो उसे समझाएं कि परिवार में लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है, लेकिन इस बात को लेकर कभी भी सामने वाले की गलती निकालने की कोशिश ना करें और ना ही मन में कभी भी बदले की भावना लाए, बल्कि ऐसा करने के बजाए, झगड़े को सुलझाने की कोशिश करना सिखाएंI

give time to relationships
Instead of being busy with herself, give time to relationships

बेटी को समझाएं कि ससुराल में घुलने-मिलने के लिए जरूरी है कि वह खुद में व्यस्त ना रहे, बल्कि परिवार के सदस्यों के साथ रचने बसने की कोशिश करेंI कभी भी ऐसा ना सोचे कि मैं ही क्यों शुरुआत करूँ, बल्कि खुद से हर बातचीत की पहल करेI

understand the point
Try to understand the point of view of others

बेटी को बताएं कि शादी के बाद चीजें पहले की तरह नहीं होती हैंI उसे अपने बारे में सोचने से पहले दूसरों के बारें में सोचना चाहिएI साथ ही सामने वाले के नजरिए से भी चीजों को देखने व समझने की कोशिश करनी चाहिए, तब ही रिश्ता मजबूत और प्यारा बनता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...