शादी से पहले अपनी बेटी को समझाएं ये 5 बातें
बेटी की शादी तय होने पर तैयारियां करने के साथ-साथ हर माता-पिता को अपनी बेटी को कुछ जरूरी बातें भी समझानी चाहिए ताकि उनकी बेटी को ससुराल में एडजस्ट करने में और वहां नए रिश्ते निभाने में आसानी होI
Prepare Daughter for Marriage: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी की शादी अच्छे घर में हो, जहाँ वो खुश रहे और उसे किसी चीज़ की कोई दिक्कत ना होI इसलिए जैसे ही बेटी की शादी तय होती है वे शादी की तैयारियां शुरू कर देते हैंI उनकी पूरी कोशिश रहती है कि वे हर एक चीज़ परफेक्ट करें ताकि किसी चीज़ में कोई कमी ना रह जाएI लेकिन बेटी की शादी तय होने पर तैयारियां करने के साथ-साथ हर माता-पिता को अपनी बेटी को कुछ जरूरी बातें भी समझानी चाहिए ताकि उनकी बेटी को ससुराल में एडजस्ट करने में और वहां नए रिश्ते निभाने में आसानी होI आइए जानते हैं कि आपको अपनी बेटी को शादी से पहले कौन-कौन सी जरूरी बातें समझाने की जरूरत हैI
घर के काम से कभी ना घबराएं

अक्सर लड़कियां शादी से पहले अपने मायके में कम ही काम करती हैंI ऐसे में जब वे ससुराल जाती हैं तो अचानक से ढेर सारा काम देखकर घबरा जाती हैंI इसलिए आप शादी से पहले बेटी को घर के काम जरूर सिखाएं और घर के कामों में उसकी मदद भी मांगे, ताकि जब वह ससुराल पहुंचे तो वहां ढेर सारे काम देखकर बिलकुल भी घबराए नहींI
बड़ों का हमेशा सम्मान करें

मायके में बेटियां सबकी लाडली होती हैं, जिसकी वजह से वे सबके सामने अपनी फीलिंग्स खुलकर शेयर करती हैंI यहाँ तक कि अगर घर के बड़े उसे किसी काम के लिए मना भी करते हैं तो वे जिद दिखाने में भी पीछे नहीं हटती हैंI लेकिन ससुराल में इस तरह के व्यवहार को कोई भी पसंद नहीं करता है, ऐसा करने से ससुराल के सदस्य नाराज हो सकते हैंI इसलिए शादी के पहले बेटी को ससुराल के बड़ों का सम्मान करना सिखाएं और साथ ही छोटों को स्नेह देने की भी सलाह जरूर देंI
रिश्तों को जोड़ कर रखना सिखाएं

जब बेटी की शादी तय हो जाए तो उसे समझाएं कि परिवार में लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है, लेकिन इस बात को लेकर कभी भी सामने वाले की गलती निकालने की कोशिश ना करें और ना ही मन में कभी भी बदले की भावना लाए, बल्कि ऐसा करने के बजाए, झगड़े को सुलझाने की कोशिश करना सिखाएंI
खुद में व्यस्त रहने के बजाए रिश्तों को समय दे

बेटी को समझाएं कि ससुराल में घुलने-मिलने के लिए जरूरी है कि वह खुद में व्यस्त ना रहे, बल्कि परिवार के सदस्यों के साथ रचने बसने की कोशिश करेंI कभी भी ऐसा ना सोचे कि मैं ही क्यों शुरुआत करूँ, बल्कि खुद से हर बातचीत की पहल करेI
दूसरों के नजरिए को समझने की कोशिश करे

बेटी को बताएं कि शादी के बाद चीजें पहले की तरह नहीं होती हैंI उसे अपने बारे में सोचने से पहले दूसरों के बारें में सोचना चाहिएI साथ ही सामने वाले के नजरिए से भी चीजों को देखने व समझने की कोशिश करनी चाहिए, तब ही रिश्ता मजबूत और प्यारा बनता हैI
