Not in love, but get attached quickly
Not in love, but get attached quickly

हर इंसान की फीलिंग्स एक दूसरे के प्रति एक जैसी हो, ऐसा बिलकुल भी जरूरी नहीं है। सामने वाला हमें प्यार करे, और उसके बदले हमें भी प्यार का एहसास हो, ये भी जरूरी नहीं। कभी कभी उस इंसान को लेकर हमारे दिल में प्यार तो नहीं लेकिन लगाव इस कदर हो जाता है, जिसे झुठला पाना मुश्किल हो जाता है। कई लोग प्यार और लगाव के बीच के अंतर को समझ नहीं पाते। हालांकि इन दोनों के बीच में काफी महीन सी लाइन होती है, जिसे समझना बेहद जरूरी है। अगर आप भी कुछ इस तरह की सिचुएशन से जूझ रहे हैं और अपने पार्टनर के साथ होने के बाद भी आपके लिए ये समझना मुश्किल भरा हो रहा है कि, असल में आपको उनसे प्यार है या लगाव। तो ये इशारे आपको बताएंगे कि, आप प्यार में नहीं बल्कि उनसे अटैच्ड हैं।

आईडिया ऑफ रिलेशनशिप

अगर आप रिलेशनशिप में होने के बाद भी उस के बारे में बार बार और लगातार सोचते हैं, तो ये इस तरफ इशारा करता है कि, आपको अपने पार्टनर से प्यार नहीं, बल्कि जुड़ाव है। हालांकि अगर आपको अपने पार्टनर से प्यार होगा तो आपको उस रिश्ते में होना चाहिए या नहीं, ये सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

टेंशन

stressed-student.jpg

जब आप अपने पार्टनर के आस पास नहीं होते तो आप ज्यादा टेंशन और असुरक्षित महसूस करते हैं। ऐसे में उनके प्रति आपका लगाव प्यार से ज्यादा ऊपर आ सकता है। क्योंकि प्यार में पार्टनर को एक दूसरे को लेकर किसी भी तरह की टेंशन नहीं सताती है।

प्रियोरिटी

अगर आप अपने पार्टनर की जरूरतों या उनकी चाहतों को प्रियोरिटी नहीं देते हैं, और उनके प्रति कोई सेक्रिफाईस या समझौता नहीं करते तो, ये इस बात की ओर इशारा है कि, ये प्यार नहीं बल्कि लगाव है।

कनेक्शन

आप ऐसे रिलेशनशिप में है जिसमें आप उनके साथ किसी तरह का स्ट्रांग कनेक्शन या बांड नहीं महसूस करते तो समझ जाइए कि ये प्यार नहीं सिर्फ और सिर्फ जुड़ाव है।

जानने में ना हो इंटरेस्ट

अगर आपको अपने पार्टनर के बारे में ज्यादा कुछ जानने में इंटरेस्ट नहीं है। या फिर अप उनके साथ समय तो बिताना पसंद कर सकते हैं, लेकिन उनको गहराई से जानने में दिलचस्पी नहीं रखते तो, इसे प्यार नहीं बल्कि जुड़ाव कहेंगे।

दूसरों की राय लगे बेहतर

अगर कोई बाहरी आपके पार्टनर के बारे में अपनी राय देता है, तो आप उससे जल्दी प्रभावित होने लगते हैं। आपकी ये आदत आपके प्यार को तो नहीं, बल्कि लगाव की ओर इशारा करती है।

फ्यूचर

आप अपने पार्टनर के साथ अपने फ्यूचर के बारे में ना तो सोचना चाहते हैं, और ना ही उसके बारे में बात करना चाहते हैं। ऐसे में इसे प्यार नहीं, बल्कि अटैचमेंट कह सकते हैं। क्योंकि इसमें आप लगाव की वजह से ही उनके साथ हैं।

फिजिकल जरूरतें

आपका अपने रिलेशनशिप से ज्यादा अपने पार्टनर की फिजिकल जरूरतों पर ध्यान रहता है, तो इसे किसी भी सूरत में प्यार नहीं कहेंगे।

ये कुछ ऐसे इशारे हैं, जो आपको बताएंगे कि आपको अपने पार्टनर से असल में प्यार है भी या नहीं। या सिर्फ लगाव की वजह से आप उनकी फीलिंग्स के साथ खेल रहे हैं।