7 habits of a healthy marriage
7 habits of a healthy marriage

Overview:

रिश्तों की इस अनोखी दुनिया को एंजॉय करने से पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है। अमेरिका में 1500 से ज्यादा लोगों पर उनके सफल रिश्ते को लेकर एक स्टडी हुई। इस स्टडी में कई अहम बातें सामने आई हैं।

Habits of Healthy Marriage: रिश्ता कोई भी हो, उसे निभाने में हर किसी को बहुत सारी कोशिशें करनी पड़ती हैं। खासतौर पर पति पत्नी का रिश्ता कई उतार चढ़ावों से गुजरता है। अगर आप इन परेशानियों को सच में खत्म करना चाहते हैं तो उनकी जड़ों का पता आपको लगाना होगा। साथ ही जानने होंगे रिश्ते को सफल बनाने के सीक्रेट्स। क्योंकि कुछ कोशिशों से आप रिश्ते के सफर को सुहाना बना सकते हैं।

ऐसे बाहर आया यह सीक्रेट

Habits of Healthy Marriage-रिश्तों की इस अनोखी दुनिया को एंजॉय करने से पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है।
Before enjoying this unique world of relationships, it is important for you to have complete information about it.

रिश्तों की इस अनोखी दुनिया को एंजॉय करने से पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है। अमेरिका में 1500 से ज्यादा लोगों पर उनके सफल रिश्ते को लेकर एक स्टडी हुई। इस स्टडी में कई अहम बातें सामने आई हैं। अधिकांश लोगों ने कुछ कॉमन बातों पर जोर दिया। माना जा रहा है कि इन्हीं से रिश्तों की नींव गहरी और मजबूत होती है।

फॉलो करें ये 7 वचन

इस स्टडी में अधिकांश लोगों ने रिश्तों को खूबसूरत बनाने के लिए 7 रूल्स पर फोकस किया। लोगों का मानना था कि यही रूल्स रिश्ते को खूबसूरत बनाते हैं।

1. साथ का असली कारण

रिश्ते की नींव मजबूत होगी तो प्यार की इमारत भी सालों साल चलेगी। यह नींव है प्यार। आप अपने साथी से रुपए, प्रोफाइल, पद के कारण नहीं बल्कि प्यार के साथ रहना पसंद करते हैं तो मान लीजिए रिश्ता लंबा चलेगा। इसलिए शादी उसी से करें जिससे आप सच्चा प्यार करते हैं। अगर आप किसी उद्देश्य से शादी कर रहे हैं तो रिश्ता निश्चित रूप से टूटेगा।

2. न खड़ा करें अपेक्षाओं का पहाड़

अपेक्षाओं के पहाड़ के नीचे अक्सर रिश्ते दब कर दम तोड़ देते हैं। इसलिए रिश्ते में हमेशा व्यावहारिक रहें। आपका पार्टनर हर दिन, हर पल फिल्मों के रोमांटिक हीरो की तरह नहीं हो सकता। यह असल जिंदगी है और इसे आपको सामान्य तरीके से जीना ही होगा। इस सच्चाई को मान कर आप पार्टनरशिप को हेल्दी बना सकते हैं।

3. एक-दूसरे का सम्मान जरूरी

रिश्ते में प्यार अपनी जगह है, लेकिन सम्मान भी बहुत जरूरी है। आपसी सम्मान रिश्तों को मजबूत बनाता है। अपने साथी को कभी भी दूसरों के सामने नीचा नहीं दिखाएं। उसकी भावनाओं को समझें। विचारों को जानने की कोशिश करें और उसका हर स्थिति में साथ दें। पार्टनर को स्पेस दें, उसे बांधने की कोशिश न करें।

4. कमियों को अपनाना सीखें

कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। कुछ कमियां आपके पार्टनर में हैं तो कुछ आपमें भी होंगी। सच्चा रिश्ता वही है, जिसमें दो लोग एक दूसरे को सारी खूबियों और कमियों के साथ अपनाएं। उन्हें बदलने की कोशिश न करें। ऐसा करने से जिंदगी बेहतर और आसान होगी।

5. दिल पर न लें लड़ाई-झगड़े

लड़ाई और झगड़े होना हर रिश्ते में बहुत ही कॉमन बात है।
Fights and arguments are very common in every relationship.

लड़ाई और झगड़े होना हर रिश्ते में बहुत ही कॉमन बात है। इन्हें दिल पर न लें। न ही इस दौरान अपना आपा खोकर ऐसी बातें बोलें जो पार्टनर को गहराई तक चोट पहुंचा दें। इसलिए हमेशा बैठकर शांति से मामले का समाधान खोजें। कोशिश करें कि आप दोनों खुल कर अपनी भावनाएं, चिंताएं और विचार एक दूसरे के साथ शेयर करें।

6. बदलाव एक सच है, इसे अपनाएं

वक्त के साथ हर चीज बदलती है। ऐसे में पार्टनर और रिश्ते में भी थोड़े बदलाव आना स्वाभाविक है। आप इन्हें अपनाना सीखें। इन्हें बोझ न बनाएं। समय के अनुसार खुद को ढालना सबसे जरूरी कदम है। इससे आप न सिर्फ अपने पार्टनर का हित करेंगे, बल्कि खुद भी खुश रहेंगे। गलतियों को माफ करना सीखें।

7. बुरे वक्त में न छोड़े साथ

एक सच्चा साथी वही है जो मुश्किल वक्त में अपने पार्टनर का साथ कभी नहीं छोड़े। आप हर परिस्थिति में अपने पार्टनर के साथ खड़े रहें। इससे आप दोनों के बीच इमोशनल बॉन्ड मजबूत होगा। यही बॉन्ड आपके रिश्ते को सफल बनाता है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...