Relationship Advice: त्यौहारों का सीजन है, खुशी और उल्लास से दिल खुश हो जाता है लेकिन जब आपके पार्टनर इस त्यौहारों के सीजन में आपसे काम की वजह से दूर हो, तो कहीं ना कहीं इस मिठास में खटाई मिल ही जाती हैं। क्योंकि कोई भी कपल यह बिल्कुल भी नहीं चाहता है कि वो अपने ऑफिस के काम की वजह से त्यौहारों में अपने घर, बीवी, बच्चे से दूर रहे। खैर जिंदगी का काम चलते जाना है, घर से दूर ही सही , लेकिन त्यौहार तो मनाने ही है। तो अगर आपके पार्टनर घर से दूर है तो टेंशन की जरूरत नहीं है, हम यहां आपको ऐसे 5 आइडियाज बता रहें है जो आपको घर से दूर रहकर भी अपनों के पास ही महसूस कराएगा।
1) फ्री टाइम में करें घर की बात
ज्यादातर कपल्स काम के लिए बाहर रहते है , कभी-कभी सिचुएशन ऐसी आ जाती है कि वो त्यौहारों पर भी घर नहीं आ पाते है। ऐसे में उन्हें होम सिकनेस ना हो , उनके फ्री टाइम में उनसे घर की बातें करें कि आज घर मे त्यौहारों के लिए क्या साफ़ हुआ, कल का क्या प्लान है। ऐसे में वो खुद को इस प्रोसेस का हिस्सा समझेंगे और आप भी छोटी-छोटी चीजें शेयर करके खुद को अकेला महसूस नहीं करेंगे।

2) वीडियो काल पर साथ में करें डेकोरेशन
दिवाली की पार्टी हो और डेकोरेशन नहीं हो, ऐसे नहीं हो सकता। तो यह अच्छा मौका होता है जब आप अपने लवड वन्स के साथ यह छोटी-छोटी चीजें एक दूसरे से शेयर करके फेस्टिव सीजन का मज़ा ले सकते है। अपने पार्टनर से “घर को कैसे सजाना है”, “कौन सी लाइट्स कहाँ लगानी है”, जैसे छोटी-मोटी राय मांगते रहे। इससे उन्हें ऑफिस के कम्पार्टमेंट में भी घर की दिवाली जैसा फिल आएगा और आप भी उन्हें बताएं कि वो अपने कम्पार्टमेंट में कहाँ क्या नया कर सकते है।
3) ऑनलाइन शॉपिंग लाएगी पास
त्योहारों के सीजन में रोज बाजारों के चक्कर लगते है, कभी रिश्तेदारों और फ्रेंड्स के लिए गिफ्ट्स लाने होते हैं तो कभी खुद के लिए दिवाली शॉपिंग करनी होती है, लेकिन इस रंग में भंग तब आता है आपका पार्टनर आपके पास यह बताने के लिए नहीं हो कि वो आपको किस रंग में देखना चाहते या चाहती है या आप पर कौन सा रंग अच्छा लगता है। ऐसे में आप दोनों एक दूसरे के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, जिससे आपके रिश्ते में रोमांस भी बना रहेगा और दिवाली की शॉपिंग भी हो जाएगी।
4) वर्चुअल पूजा करें साथ
अगर साथ पूजा ने खड़े नहीं हो सकते तो क्या हुआ, साथ पूजा तो कर ही सकते है। मुहूर्त के हिसाब से पार्टनर के साथ मिलकर तय कर लें कि आप दिवाली पूजन कब कर रहीं है। उसी समय वीडियो काल के जरिए साथ में अपनी- अपनी जगह पूजा कीजिए और इसी तरह वर्चुअल रूप से करवाचौथ के चांद का भी आनंद लीजिए।
5) एक-दूसरे की करें तारीफ़
त्यौहार में सजावट- पूजा के साथ सबसे ज्यादा जरूरी है रिश्तों में मिठास बनी रहना. जो आपके घर से दूर होने पर भी खत्म नहीं होनी चाहिए। ऐसे में तैयार होने के बाद सबसे पहले अपने पार्टनर को फोटो भेजे, और उनकी आई हुई तस्वीर की भी तारीफ़ करें। एक दूसरे को कॉम्पलीमेंट दें कि यह रंग तुम पर अच्छा लग रहा है, या कुछ भी, वर्चुअल हग्स और किस भी दें। ऐसे करने से आपके पार्टनर को अच्छा फील होगा। आप दोनों त्योहार का मज़े से लुफ्त उठा पाओगे।
