क्‍या आपके पति आप में रुचि खो रहे हैं, जानें इसके 4 कारण: Husband Losing Interest
Husband Losing Interest Credit: Istock

Husband Losing Interest: क्‍या आपको लगता है कि आपके पति और आपके बीच अब पहले जैसा प्‍यार नहीं रहा। रूठने-मनाने और गिले-शिकवे पुराने दौर की बात हो गई है। तब समझ जाइए कि आपका रिश्‍ता अलार्मिंग स्‍टेज पर पहुंच चुका है। जब कोई आप में रुचि नहीं ले रहा होता है, तब इसका पता आसानी से और स्‍पष्‍ट रूप से चल जाता है। उनके व्‍यवहार में इस तरह से बदलाव आता है कि साफतौर पर पता चल जाता है कि सामने वाले व्‍यक्ति की अब आप में कोई रुचि नहीं है। अगर सामने वाला आपका जीवनसाथी है, तब ये बदलाव दिल तोड़ने वाला और दुख देने वाला हो सकता है। किसी ऐसे व्‍यक्ति के साथ शादी में होना जिसकी आप में कोई दिलचस्‍पी नहीं है, वास्‍तव में निराशाजनक है। कभी-कभी लोगों को अपने साथी में रुचि नहीं होती है, जब उनके विचार और राय अलग-अलग हो सकते हैं। अगर आपको भी लगता है कि आपके पति कुछ दिनों से आप में रुचि नहीं ले रहे हैं, तो इसके कुछ कारण हो सकते हैं। चलिए डालते हैं इन कारणों पर एक नजर।  

कोई मिल गया

Husband Losing Interest
Found someone

अगर आपके पति अब आप में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, तो इस बात की संभावना अधिक है कि उन्‍हें कोई और मिल गया है। वो किसी अन्‍य महिला के साथ प्‍यार में हैं और उससे बात करने में उन्‍हें खुशी मिलती है। वे अपने एक्‍स्‍ट्रा मेरेटियल अफेयर को हर तरीके से छिपाने की कोशिश करते हैं। झूठ को छिपाना और एक समय के बाद झूठ का पता चलना आपको धोखा महसूस करवा सकता है।  

इमोशनल कनेक्‍शन का अभाव

relationship tips
lack of emotional connection

अगर आपको लगता है कि उन दैनिक गतिविधियों में आपके पति अब आपके साथ रुचि नहीं ले रहे हैं, जिसका पहले आप दोनों एक साथ आनंद लेते थे, तो ये इस बात का संकेत है कि अब उनकी रुचि पहले की अपेक्षा कम हो रही है। सामान्‍यतौर पर समय के साथ धीरे-धीरे रुचि कम होती जाती है। कई बार पार्टनर आपके टेक्‍स्‍ट मैसेज का जवाब नहीं देते हैं। आपके साथ प्‍लान बनाने से बचते हैं, या अपने जीवन के निर्णय लेने में आपको शामिल नहीं करते हैं। ऐसा होने के पीछे एक प्रमुख कारण है आप दोनों के बीच इमोशनल कनेक्‍शन की कमी आना। 

साथ न निभाने की चाहत

Relationship advice
Not wanting to get along

अगर आपके पति सामान्‍य बातचीत में भी आसानी से फ्रस्‍ट्रेटेड हो जाते हैं, तो इसका मतलब है कि अब वह आपकी बातों में कम इंट्रेस्‍ट ले रहे हैं या बोर हो रहे हैं। अगर कोई आदमी शादी को उसी शिद्दत से निभाता है, जितना आपका समर्पण है, तब ऐसे में वह मुददों को आपसे बिना झगडे, चिल्‍लाएं या बगैर गुस्‍से के सुलझाने की कोशिश करेगा। किसी रिश्‍ते में फ्रस्‍ट्रेशन होना सामान्‍य बात है लेकिन आपके पति हमेशा आप पर चिल्‍लाते हैं, गुस्‍सा करते हैं तब इसका कारण है कि वह आपमें कम रुचि ले रहे हैं। उनके चिल्‍लाने और गुस्‍सा करने के तरीके से भी आप इसको महसूस कर सकती हैं।

यह भी देखे-जानिए क्या है पोस्ट ब्रेकअप ग्लो: Post Breakup Glow

सवाल न पूछना

पति का आप में इंट्रेस्‍ट कम होना
Don’t ask questions

अगर आपके पति आपसे सवाल पूछना बंद कर दें। आपकी छोटी-छोटी बातों पर ध्‍यान देना बंद कर दें। तो यह इस बात का संकेत है कि उनकी रुचि आपमें बिल्‍कुल भी नहीं बची है। आप कब, कहां और किसके साथ जा रहे हैं, क्‍या कर रहे हैं, इससे अगर आपके पति को कोई फर्क नहीं पडता तो आपको संभल जाना चाहिए। आप बार-बार पति के नजदीक जाने की कोशिश करती हैं, लेकिन हर बार वो आपकी कोशिशों को नाकाम कर देते हैं। तब समझ जाइए कि आपके रिश्‍ते में अब वो पहले जैसी बात नहीं रही।

आपको वक्‍त न देना

पति का आप में इंट्रेस्‍ट कम होना
Don’t give you time

ऐसे समय पर भी आपको वक्‍त न देना जो केवल आपका है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। इस बात का अंदाजा तब लगता है जब आप अपने पति के साथ किसी फैमिली फंक्‍शन या फ्रेंड्स पार्टी में हों। उस समय अगर आपके पति अपना ज्‍यादातर समय दूसरों के साथ बिता रहे हैं और आप पर बिल्‍कुल भी ध्‍यान नहीं दे रहे हैं। आपकी बातों से ज्‍यादा दूसरों की बातों में दिलचस्‍पी दिखा रहे हैं, तो आप समझ जाएं कि आपके पति की रुचि अब आप में खत्‍म हो चुकी है। इसलिए दोबारा रुचि को बढाने के लिए आपको अपने प्रयास तेज कर देने चाहिए।