हनीमून
Honeymoon Dresses Credit: Istock

Honeymoon Dresses- शादी के बाद हनीमून पर जाना हर कपल का सपना होता है। यहां तक कि हनीमून का डेस्टिनेशन डिसाइड होने से पहले ही लड़कियां हनीमून की शॉपिंग करना शुरू कर देती हैं। कई बार स्‍टाइलिश और सेक्‍सी दिखने की चाहत में लड़कियां ऐसी ड्रेसेस का चुनाव कर लेती हैं जो देखने में खराब होती ही हैं बल्कि उनके पार्टनर को भी पसंद नहीं आतीं। हनीमून के लिए ऐसी ड्रेसेस का चुनाव करना चाहिए जो सिंपल और एलीगेंट हो। भड़काऊ ड्रेस आपके लुक को खराब कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी हनीमून ड्रेसेस के बारे में जो आपके लुक को सेक्‍सी और सिंपल बना सकती हैं।

हनीमून पर क्‍यों सजना-संवरना चाहिए

हनीमून पर क्‍या पहनें
Why should you dress up on honeymoon

हनीमून पर सजना-संवरना अपने साथी को यह दिखाने का एक शानदार तरीका है कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं। यह विशेष महसूस कराने और हनीमून में एक रोमांटिक स्‍पर्श करने का तरीका हो सकता है। संजने-संवरने से व्‍यक्ति की पर्सनेलिटी निखर कर आती है और आपके पार्टनर को आपकी च्‍वॉइस व ड्रेसिंग स्‍टाइल के बारे में जानकारी भी मिल जाती है।

रोमांटिक मैक्‍सी ड्रेस

हनीमून पर क्‍या पहनें
Romantic maxi dress

रोमांटिक मैक्‍सी ड्रेस आपके हनीमून को स्‍पेशल बना सकती है। मैक्‍सी ड्रेस आपको एलीगेंट लुक के साथ सेक्‍सी भी बनाती है। मैक्‍सी का चुनाव करते समय ध्‍यान रखें कि मैक्‍सी नेकलाइन पर लाइट एम्‍ब्रॉयडरी और शीर स्‍लीव्‍स हों। इसके अलावा लड़के व्‍हाइट शर्ट और ट्राउजर के साथ ब्‍लू ब्‍लेजर का चुनाव कर सकते हैं। लड़कियों के साथ लड़कों को भी अपने लुक को परफेक्‍ट बनाने का प्रयास करना चाहिए।

यह भी पढ़ें | Fexting Problem: क्यों आपको टेक्स्ट मैसेज पर नहीं झगड़ना चाहिए?

व्‍हाइट शर्ट और पैंट

हनीमून पर क्‍या पहनें
white shirt and pants

हनीमून में व्‍हाइट ड्रेस और व्‍हाइट शर्ट या पैंट काफी एलीगेंट लगता है। पार्टनर्स मैचिंग लिनिन शर्ट और पैंट कैरी कर सकते हैं। व्‍हाइट फ्लेयर गाउन के साथ मैचिंग एसेसरीज का चुनाव कर सकते हैं। हनीमून में कपल्‍स कई यादगार फोटोज कैद करते हैं, ऐसे में व्‍हाइट ड्रेस आपके लिए परफेक्‍ट च्‍वाइस हो सकती है।

जगह के अनुसार ड्रेस

हनीमून पर क्‍या पहनें
Dress for the place

हनीमून डेस्टिनेशन फाइनल करने के बाद ही ड्रेस की प्‍लानिंग करें। यदि आप किसी समुद्री तट, पहाड़ी इलाके में जा रहे हैं तो कपड़ों का चुनाव उसी के अनुसार करें। साथ ही वहां का मौसम जानने के बाद ड्रेस पैक करें। वहीं यदि आप गोवा जा रहे हैं तो बीच के अनुसार ड्रेस सिलेक्‍ट करें। ड्रेस आरामदायक और स्‍टाइलिश होनी चाहिए।

नाइट और डे ड्रेस

हनीमून पर क्‍या पहनें
Night and day dress

हनीमून का मतलब ये नहीं कि आप वहां पर केवल रोमांस ही करेंगे। इसलिए आप नाइट ड्रेस के अलावा भी कपड़े लेकर जाएं। हनीमून डेस्टिनेशन पर घूमने के लिए कैजुअल ड्रेस भी साथ लेकर जाएं। इसके लिए पैंट, शर्ट, टी-शर्ट और शॉर्ट्स मुख्‍य रूप से बैग में रखें। नाइट और डे के अनुसार ड्रेसेस भी अलग-अलग रखें। नाइट में हमेशा हल्‍के और आरामदायक ड्रेसेस पहनें ताकि रात को इंज्‍वॉय कर पाएं। इसके अलावा दिन के लिए भी सिंपल ड्रेसेस का चुनाव करें।  

ट्रेंड के साथ रहें

य‍दि आप हनीमून पर जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो लेटेस्‍ट स्‍टाइल की ड्रेस ही पहनें। अपनी ड्रेसिंग से आप एक-दूसरे को इंप्रेस कर सकते हैं। वर्तमान में जिस ड्रेस या स्‍टाइल का चलन है आप उसे फॉलो कर सकते हैं। फैशन के अलावा कंफर्ट का भी ध्‍यान रखना जरूरी है। कंफर्टेबल ड्रेस न होने पर दोनों का मूड बिगड़ सकता है। इसलिए ऐसी ड्रेसेस का चुनाव करें जो आरामदायक भी हो।

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

हनीमून पर क्‍या पहनें
Floral print dress

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहाड़ों और वादियों में काफी रोमांटिक और आकर्षक लगती है। महिलाएं फ्लोरल ड्रेस और पुरुष ब्‍लू लिनिन सूट का चुनाव कर सकते हैं। फ्लोरल ड्रेस में फोटोज भी काफी खूबसूरत आती हैं इसलिए इसे अपने बैगपैक में रखना न भूलें।

Leave a comment