परिवार को खुश रखने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके: International Day of the Family
Ways to keep the family happy

इन तरीकों से रखें परिवार को खुश

हर किसी को अपने परिवार को खुश रखने और उनके साथ समय बिताने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि परिवार खुश रहेगा, तभी आप खुश रहेंगेI

International Day of the Family: परिवार का साथ सबसे प्यारा होता है, लेकिन आज लोग अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ और अपने काम में इतने ज्यादा व्यस्त हो चुके हैं कि परिवार को समय ही नहीं देते हैंI वे बस खुद को खुश रखने की कोशिश करते हैंI वे इस बात को भूल गए हैं कि परिवार ही हमारी असली खुशी है, जिसके साथ से जीवन की बड़ी से बड़ी चुनौती को आसानी से पार किया जा सकता हैI इसलिए हर किसी को अपने परिवार को खुश रखने और उनके साथ समय बिताने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि परिवार खुश रहेगा, तभी आप खुश रहेंगेI आइए जानते हैं कि आप अपने परिवार को किन-किन तरीकों से खुश रख सकते हैं-

Also read: परिवार है खुशियों की नींव, स्टडी भी मान चुकी हैं ये सच: International Day of Families

International Day of the Family
find a chance to laugh together

परिवार के साथ बैठना, हंसना और प्यार भरा समय बिताना बेहद कीमती होता हैI जिस परिवार के सदस्य साथ बैठ कर हंसते हैं, वो हमेशा ही एकदूसरे के साथ रहते हैंI ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ता है और वे एकदूसरे के करीब आते हैंI उनमें इमोशनल जुड़ाव बढ़ता है और उनकी बॉन्डिंग भी मजबूत होती हैI इसलिए आप अपने परिवार के साथ हंसने का कोई भी मौका मिस ना करेंI

learn something new
try to learn something new

परिवार को खुश रखने का एक साधारण तरीका ये भी है कि आप अपने परिवार के साथ कुछ नया सीखने का प्रयास करेंI ऐसा करके आप अपने परिवार के साथ प्यार भरा समय बिता पाएंगे और कुछ नई चीजें भी सीखेंगे, जो आपके व्यक्तिगत विकास में सहायक होगाI

Surprises
keep surprising each other

परिवार के सदस्यों को खुश रखने का एक तरीका यह भी है कि आप उन्हें प्यारे-प्यारे सरप्राइज देते रहें, जिससे उन्हें अच्छा लगे और वे खुश हो जाएँI इससे परिवार में सभी को एकदूसरे की पसंद-ना-पसंद के बारे में पता भी चलेगा और उन्हें जरूरत की चीजें भी मिल जाएंगी और सबके बीच एक एक्साइटमेंट भी बना रहेगाI

Dinner
have dinner together

अगर आप चाहते हैं कि आपका परिवार खुश रहे, तो आप कोशिश करें कि चाहें कुछ भी हो जाए, आप कितना भी व्यस्त क्यों ना रहें, लेकिन आप डिनर अपने परिवार के साथ ही करेंगेI परिवार के साथ डिनर करने से प्यार बढ़ता है और सब एकदूसरे की पसंद के बारे में जान पाते हैंI कोशिश करें कि जब आप सब साथ में डिनर करें तो कोई भी खाने के दौरान फोन का इस्तेमाल ना करें और ना ही किसी तरह का कोई नकारात्मक बात करेI सबको यही कहें कि खाने के दौरान सिर्फ प्यारी और हंसने वाली ही बात करनी हैI ऐसा करने से परिवार के सभी सदस्य साथ में खाना एन्जॉय कर सकेंगे और खुश भी रहेंगेI 

Family Vacation
Go on family vacations

परिवार को खुश रखने के लिए जरूरी है कि सब लोग साथ में एन्जॉय करें और इसके लिए एकसाथ वेकेशन पर जाने से अच्छा कुछ भी नहीं हैI इसलिए आप सब साथ में समय-समय पर घूमने के लिए जरूर जाएँI इससे आपका मूड भी चेंज होगा और आप नई जगहों को भी देख पाएंगेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...