Summary: शादी से पहले पार्टनर का बैकग्राउंड कैसे चेक करें: स्मार्ट तरीके और सुझाव
शादी जीवन का बड़ा निर्णय है, इसलिए बिना जाँच-पड़ताल करना जोखिम भरा हो सकता है। सोशल मीडिया, ऑफिस, रिश्तेदार, व्यक्तिगत मुलाकात और प्राइवेट डिटेक्टिव की मदद से आप अपने मंगेतर का बैकग्राउंड अच्छे से चेक कर सकती हैं।
Background Check of Finance: शादी का निर्णय जीवन का सबसे मुश्किल निर्णय होता है। इसे कभी भी जल्दबाजी में नहीं लेना चाहिए, इसे बहुत सोच-समझकर जाँच-पड़ताल के बाद ही लेना चाहिए। अगर आपने बिना जाँच-पड़ताल के शादी कर ली, तो आपको गलत पार्टनर मिल जाने पर जीवन भर पछताना पड़ेगा और चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि शादी से पहले आप अपने मंगेतर का बैकग्राउंड कैसे चेक कर सकती हैं, ताकि आपके साथ किसी तरह का कोई धोखा ना हो।
सोशल मीडिया पर चेकआउट करें

आजकल हर कोई किसी ना किसी सोशल मीडिया पर जरूर ही होता है। ऐसे में आप मंगेतर का बैकग्राउंड चेक करने के लिए स्मार्ट तरीके से सोशल मीडिया का सहारा ले सकती हैं, जैसे आप देख सकती हैं कि आपके पार्टनर ने सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट किया है, किस तरह की चीजों को लाइक किया है और उनकी फ्रेंड लिस्ट में कौन-कौन है। अगर मंगेतर का अकाउंट प्राइवेट है तो आप रिक्वेस्ट भेज कर इसकी जाँच कर सकती हैं। सोशल मीडिया के अलावा आप मंगेतर का लिंक्डइन प्रोफाइल भी जरूर चेक करें, इससे भी आपको पता लगाने में आसानी होगी।
ऑफिस से लें जानकारी

आपके पार्टनर का व्यवहार कैसा है और वह आपने कम के प्रति कितने डेडिकेटेड हैं, इसकी जानकारी लेने के लिए आप मंगेतर के ऑफिस में बात करें। आजकल इन्टरनेट से किसी भी कंपनी का नंबर निकालना कोई मुश्किल काम नहीं है, वहां कॉल करके आप एचआर से बात करें और उनसे जानकारी लेने की कोशिश करें।
रिश्तेदारों की लें मदद

मंगेतर का बैकग्राउंड चेक करने के लिए रिश्तेदारों से बेहतर कोई नहीं हो सकता है। आप बस एक रिश्तेदार को बोलिए और फिर देखिए कि कैसे वे मंगेतर की पूरी जानकारी आपके सामने लाकर रख देते हैं। लेकिन हाँ रिश्तेदार आपको जो भी बताएं, उसपर एकदम आंख बंद करके विश्वास करने के बजाए आप अपने दिमाग का भी इस्तेमाल जरूर करें। कई बार रिश्ता अच्छा होने के बावजूद भी रिश्तेदार झूठी जानकारी दे देते हैं ताकि शादी टूट जाए, इसलिए आप खुद से भी अलर्ट रहें।
पर्सनली मिल कर देखें

मंगेतर के बारे में अच्छी तरह से जानने के लिए आप खुद से उनसे मिलकर देखें और उनके बारे में जानने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपको मंगेतर के बॉडी लैंग्वेज को समझने में मदद मिलेगी और आप उनके साथ अपनी बॉन्डिंग भी अच्छी कर पाएंगी। अगर मंगेतर आपसे किसी बात को लेकर झूठ बोलते भी हैं तो आपको पता लगाने में आसानी होगी।
प्राइवेट डिटेक्टिव को हायर करें

आजकल कई डिटेक्टिव एजेंसीज भी आ गई हैं, जो आपको घर बैठे ही किसी व्यक्ति के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करा देती हैं। बस आपको उस व्यक्ति का नाम, पता और कांटेक्ट नंबर देना होता है। लेकिन इसके लिए आपको एजेंसी को भुगतान करना पड़ता है और इसके बदले में वे आपको सारी व सही जानकारी देती हैं। अगर आपको ऐसा शक हो रहा है कि आपका मंगेतर आपसे कुछ छुपा रहा है तो आप प्राइवेट डिटेक्टिव की मदद ले सकती है।
