Common Relationship Communication Mistakes
Common Relationship Communication Mistakes

summary: पति के ऑफिस से लौटने पर ना करें ये 5 गलतियां, वरना बढ़ सकता है तनाव

पति के ऑफिस से लौटते ही अगर आप शिकायतें करने, मोबाइल में व्यस्त रहने या उनकी जरूरतों को नजरअंदाज करने जैसी गलतियां करती हैं, तो रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। आपसी सामंजस्य बनाए रखने के लिए इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान।

Relationship Advice: शादीशुदा जीवन में प्यार और सामंजस्य बनाए रखने के लिए कई छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर आप हमेशा पति के सामने शिकायतों की झडी ही लगाते रहेंगी तो एक समय के बाद आपके घर में हमेशा ही कलेश का माहौल रहेगा, खासकर जब आपके पति ऑफिस से थक कर घर आते हैं। आइए जानते हैं महिलाओं की उन 5 आदतें के बारे में, जो उन्हें पति के ऑफिस से घर लौटते ही कभी नहीं करना चाहिए।

Relationship Advice
Do not sit in front of your husband with a bundle of complaints

जब आपके पति शाम को ऑफिस से घर आते हैं तो आप उनके सामने दिन भर की घर की परेशानियां, बच्चों की शरारतें, सास-ससुर की शिकायतें लेकर ना बैठ जाएँ। अगर आप ऐसा करती हैं तो इसकी वजह से पति का मूड खराब हो सकता है कि पूरे दिन ऑफिस की टेंशन के बाद घर आने पर भी घर में सुकून नहीं है और  ऐसा भी हो सकता है कि आपके ऐसा करने पर वह परेशान होकर ऑफिस का गुस्सा आप पर ही निकाल दें।

Women Busy in Mobile and TV
Do not be busy with mobile and TV

जब आपके पति ऑफिस से घर आते हैं तो आप उस समय अपने मोबाइल फोन या टीवी में इतना व्यस्त ना रहें कि उनका हाल-चाल ही पूछना भूल जाएँ। अगर आप ऐसा करती हैं तो हो सकता है कि आपको ऐसे देखकर उन्हें गुस्सा आ जाए और वे आपको कुछ ऐसा कह दें, जिसे सुनकर आपको बुरा लगे। इसलिए जब पति ऑफिस से आएं तो आप फोन व टीवी में व्यस्त रहने के बजाए, उनसे बात करें और शाम का चाय नाश्ता परोसें।

household chores
Do not be busy with household chores only

घर के काम कभी खत्म नहीं होते हैं, ऐसे में अगर आप पति के ऑफिस से आने के बाद भी घर के काम में ही लगी रहेंगी तो आप पति के लिए कभी समय नहीं निकाल पाएंगी। कोशिश करें कि पति के घर आने से पहले सारा काम निपटा लें, ताकि जब पति घर आएं तो आप उनके साथ आराम से बैठ कर चाय का आनंद ले सकें।

Do not go out
Do not go out for a walk as soon as your husband comes home

जब आपके पति ऑफिस से घर आएं तो आप हमेशा घर पर ही रहने की कोशिश करें। ऐसा कभी ना करें कि पति के ऑफिस से आते ही आप अकेले बाहर घूमने निकल जाएँ या फिर पति को भी जबरदस्ती घुमाने ले जाने के लिए कहें। अगर आप ऐसा करती हैं तो आप खुद से ही अपने पति को गुस्सा दिलाने का काम करती हैं, ऐसा करने से बचें।

पति जब ऑफिस से थक कर घर आते हैं तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप उनकी जरूरतों का ध्यान रखें। जैसे उन्हें पानी देना, चाय या कॉफी पूछना, अगर उनका अच्छा नहीं लग रहा हो तो उनसे बात करना। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने पर ही रिश्ता मजबूत होता है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगी और पति के आते ही शिकायत लेकर बैठ जाएँगी तो आपके घर में क्लेश होने से कोई नहीं रोक सकता है।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...